सुरक्षित सड़क मार्ग : “सुसमा” अभियान के तहत सड़क सुरक्षा का प्रशिक्षण, 1000 छात्राओं ने लिया भाग
आईएसआई मार्क हेलमेट योजना की दी गई जानकारी
उन्होंने छात्राओं को सरल एवं प्रभावी तरीकों से सड़क पर सुरक्षित चलने, यातायात नियमों के पालन, और हेलमेट उपयोग की अनिवार्यता के बारे में बताया।
जयपुर। सुसमा – सुरक्षित सड़क मार्ग” अभियान के अंतर्गत जयपुर में सड़क सुरक्षा विषयक एक विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की लगभग 1000 छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों, यातायात संकेतों की समझ, और हेलमेट पहनने की अनिवार्यता से संबंधित जागरूकता प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
यह अभियान सार्वजनिक निर्माण विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी, एम.बी.एम. विश्वविद्यालय एवं पीयर संस्था के संयुक्त तत्वावधान में संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य युवाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाना एवं दुर्घटनाओं में कमी लाना है। प्रशिक्षण का संचालन मास्टर ट्रेनर्स वर्षा सहाय एवं सोनल भाटी द्वारा किया गया। उन्होंने छात्राओं को सरल एवं प्रभावी तरीकों से सड़क पर सुरक्षित चलने, यातायात नियमों के पालन, और हेलमेट उपयोग की अनिवार्यता के बारे में बताया।

Comment List