मॉडलिग शूट करने के नाम पर युवती से 11 हजार हड़पे
गांधी नगर थाना इलाके में मॉडिलिग सूट कराने के नाम पर एक युवती से 11 हजार रुपए हड़पने का मामला सामने आया है।
जयपुर। गांधी नगर थाना इलाके में मॉडिलिग सूट कराने के नाम पर एक युवती से 11 हजार रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मंगल मार्ग बापू नगर निवासी अंबिका माथुर ने रिपोर्ट दी है। शिकायत में बताया कि इंस्टाग्राम पर दक्ष कुमार नाम के व्यक्ति से संपर्क हुआ था। जिसने ने युवती को विज्ञापन सूट के लिए बुलाया और रजिस्ट्रेशन फीस बताई। इस पर पीड़िता ने दक्ष के बताए अनुसार सुनील कुमार नाम के व्यक्ति के खाते में दो हजार रुपए डाल दिए। उसके बाद आमेर भरत झा के द्वारा मॉडल सूट करना बताया और मॉडिलिग सूट के लिए 2500 रुपए और ले लिए। इस पर ठगों ने पीड़िता को झांसे में अलग-अलग दिनो में 11 हजार रुपए हड़प लिए। पूर्व में मामला परिवाद में दर्ज किया था लेकिन जांच के बाद अब एफआईआर दर्ज की गई है।
Comment List