पावर हाउस से केबल और मीटर चोरी करने वाले 2 गिरफ्तार
दिल्ली में बेच देते थे चोरी के सामान
थानाप्रभारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि 2 अक्टूबर को रवि जांगिड़ निवासी झोटवाड़ा ने रिपोर्ट दी कि करधनी तलाई वाली ट्यूबवैल पर पेनल लगा हुआ है। उसमें मीटर, स्टाटर व कप्लीट पेनल की केबल काटकर चोर ले गए।
जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने बिजली पावर हाउस से केबल, मीटर व स्टाटर चोरी करने वाले 2 चोरों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक टैम्पो को बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपित फरमान हुसैन (21) और सद्दाम हुसैन (22) झोटवाड़ा के रहने वाले हैं। थानाप्रभारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि 2 अक्टूबर को रवि जांगिड़ निवासी झोटवाड़ा ने रिपोर्ट दी कि करधनी तलाई वाली ट्यूबवैल पर पेनल लगा हुआ है। उसमें मीटर, स्टाटर व कप्लीट पेनल की केबल काटकर चोर ले गए।
इस रिपोर्ट पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखा तो पता चला कि एक टैम्पो से दो लोग आए और पावर हाउस से सामान चोरी करके ले गए। पुलिस टीम ने जांच कर फरमान और सद्दाम को दबोच लिया। पूछताछ में सामने आया कि इस गैंग में आधा दर्जन लोग मेवात या उत्तरप्रदेश से लगती सीमा के रहने वाले हैं, जिनका सम्पर्क दिल्ली में बैठे कई कबाड़ियों से है। यहां के चोरों से ताम्बा, एल्युमिनियम, बिजली के तार, केबल, ट्रांसफार्मर का माल खरीदकर गोदाम में इकट्ठा करते हैं, फिर उसे दिल्ली में बेच देते हैं।

Comment List