स्कूल-कॉलेजों में सड़क सुरक्षा की अलखव : सुसमा अभियान के तहत दो दिन में बांटे 340 हेलमेट
वर्षा सहाय ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया
सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से उच्च शिक्षा विभाग के सहयोग से चलाए जा रहे “सुसमा अभियान” के तहत राजधानी जयपुर के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता शिविर आयोजित किए गए
जयपुर। सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से उच्च शिक्षा विभाग के सहयोग से चलाए जा रहे “सुसमा अभियान” के तहत राजधानी जयपुर के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता शिविर आयोजित किए गए। इस दौरान छात्रों को प्रशिक्षण के साथ रियायती दर पर हेलमेट वितरित किए गए।
अभियान के तहत दो दिन में कुल 340 हेलमेट वितरित किए गए, जिनकी बाजार कीमत 1200 से 1500 है, परंतु छात्रों को ये केवल 300 में उपलब्ध कराए गए। मुख्य अभियंता (गुण नियंत्रण) जसवंत खत्री के निर्देशन में आयोजित इन कार्यक्रमों में सांगानेर, मालवीय नगर, खैतान पॉलीटेक्निक, संस्कृत कॉलेज व सुबोध गर्ल्स पीजी कॉलेज सहित अन्य संस्थानों में शिविर लगे।
इंजीनियर शिल्पा श्रीमाल, सोनल भाटी और वर्षा सहाय ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया। उदयपुर सहित अन्य जिलों में भी समान रूप से आयोजन किए गए। स्कूलों व कॉलेजों के प्राचार्यों, शिक्षकों और छात्रों ने इस पहल की सराहना की और इसे युवाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने वाली पहल बताया।

Comment List