अपहरण कर लूट करने वाली गैंग के 4 सदस्य बापर्दा गिरफ्तार, गैंग के मुख्य सरगना की तलाश जारी
घटना में उपयोग की गई बोलेरो गाड़ी को भी जब्त
इसी क्रम में थानाधिकारी कोटखावदा भरतलाल महर व टीम ने तकनीकी साक्ष्यों व आसूचना संकलन के आधार पर फरार आरोपियों को दस्तयाब किया।
जयपुर। पुलिस थाना कोटखावदा ने करीब 16 महीने पुराने अपहरण व लूट के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए राहगीरों का अपहरण कर रुपए और मोबाइल लूटने वाली गैंग के चार सदस्यों को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों द्वारा घटना में उपयोग की गई बोलेरो गाड़ी को भी जब्त किया है। राजू मीना (33) निवासी भगवतपुरा थाना दत्तवास, टोंक और लड्डूराम मीना (29) निवासी शिवसिंहपुरा थाना लालसोट, दौसा, महेश प्रजापत (21) निवासी शिवसिंहपुरा, दौसा, दिलखुश मीना (23) निवासी शिवसिंहपुरा, दौसा का रहने वाला है। वहीं गैंग के मुख्य सरगना डीके चांदा उर्फ दिलराज मीना की तलाश जारी है। डीसीपी दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थानाधिकारी कोटखावदा भरतलाल महर व टीम ने तकनीकी साक्ष्यों व आसूचना संकलन के आधार पर फरार आरोपियों को दस्तयाब किया।
घटना का विवरण
4 अप्रैल 2024 को पीड़ित मनीष चौधरी को पांच जनों ने बोलेरो में अगवा कर लिया था। सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ मारपीट की और परिजनों से फोन-पे के जरिए 5 हजार रुपये ट्रांजेक्शन करवाया। साथ ही उसका मोबाइल भी लूट लिया। इस संबंध में थाना कोटखावदा में मामला दर्ज हुआ था।

Comment List