बांधों में 44.77% पानी बचा : पिछले दो माह में 75 डैम सूखे, 297 बांध आंशिक, सात पूर्ण भरे हुए
जयपुर-जोधपुर में चिंताजनक हालात
राजस्थान के बांधों में फिलहाल 44.77 प्रतिशत पानी बचा है।
जयपुर। राजस्थान के बांधों में फिलहाल 44.77 प्रतिशत पानी बचा है, गत दो माह में प्रदेश के 75 बांध सूख गए है। वर्ष 2024 में सितंबर के दौरान बांधों में कुल भराव क्षमता का 87.16 प्रतिशत पानी मौजूद था। मौटे तौर पर एक जून तक राज्य के 387 बांध सूख चुके हैं। जबकि प्रदेश के 297 बांध आंशिक भरे हुए हैं, 7 पूर्ण भरे हुए हैं। जल संसाधन विभाग ने एक जून तक बांधों में कुल पानी भराव में शेष बचे पानी को लेकर आंकडेÞ जारी किए है।
कोटा संभाग में जल स्तर बढ़ा : वहीं दूसरी ओर एक माह के भीतर कोटा संभाग के बांधों का जलस्तर बढ़ा है। कोटा संभाग के राणा प्रताप और जवाहर सागर में पानी की आवक जारी है। इन बांधों में गांधी सागर के पानी की आवक लगातार बनी हुई है। कोटा संभाग के 81 बांधों का जल स्तर 71.96 प्रतिशत है।
जयपुर-जोधपुर में चिंताजनक हालात :
वहीं दूसरी ओर जयपुर और जोधपुर संभाग के बांधों में हालात चिंताजनक है। जयपुर के 252 बांधों में कुल भराव क्षमता का 35.54 प्रतिशत पानी बचा है, जबकि जोधपुर संभाग के 117 बांधों में 11.17 प्रतिशत ही पानी शेष है। वहीं उदयपुर संभाग के 178 बांधों में 23.09 प्रतिशत पानी शेष है।
संभाग कुल बांध पानी बचा
जयपुर 252 35.54%
जोधपुर 117 11.17%
कोटा 81 71.96%
बांसवाड़ा 63 36.61%
उदयपुर 178 23.09%
कुल 691 44.77%
Comment List