45 Degree Temperature ; बिजली तंत्र पूरी तरह से फेल ना दिन में सुकून और ना रातों को रहा चैन
डिस्कॉम : थोड़ा सा लोड बढ़ते ही ट्रांसफार्मर के उड़ रहे फ्यूज
राजधानी के अधिकांश इलाकों में घंटों बिजली कटौती और ट्रिपिंग की शिकायतें, रात को ज्यादा परेशानी
जयपुर। राजधानी में भीषण गर्मी के बीच बिजली की मांग तेजी से बढ़ रही है। शहर की बिजली खपत का आंकड़ा अभी से लगभग 280 लाख यूनिट प्रतिदिन तक पहुंच गया है। बिजली की इस बेतहाशा हाइवोल्टेज डिमाण्ड के बीच मांग और सप्लाई में अंतर बढ़ गया है और यही वजह है कि शहरभर में फॉल्ट, ट्रिपिंग और वोल्टेज की दिक्कतें लोगों को परेशान कर रही हैं। कमोबेश हर इलाके में लोग बिजली की ट्रिपिंग, घंटों बिजली गुल होने, फ्यूज उड़ने जैसी शिकायतों से जूझ रहे हैं। दिन में तो ऐसा हो ही रहा है लेकिन रात के समय जब लोग गहरी नींद में होते हैं तब अचानक इस भीषण गर्मी में घंटों बिजली गुल होने और कई कई बार ट्रिपिंग होने से लोग चैन से सो भी नहीं पा रहे हैं। ऐसे में लोगों की दिनचर्या इन दिनों बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। कॉल सेंटर पर शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कई घंटों तक शिकायतों का समाधान नहीं हो पा रहा है।
यहां स्थिति ज्यादा खराब
शहर के झोटवाड़ा, जगतपुरा, प्रतापनगर, सांगानेर, शास्त्री नगर, विद्याधर नगर, सोडाला, टोंक रोड़, बरकत नगर, करधनी सहित कई इलाकों में इन दिनों ट्रिपिंग और घंटों बिजली गुल रहने की शिकायतें बढ़ गई है। लोगों का कहना है कि दिन में कई कई बार थोड़ी थोड़ी देर के लिए ट्रिपिंग हो रही है। दिन में तो बिजली जाती ही है लेकिन देर रात को भी अचानक बिजली चली जाती है जो कि कई आती जाती रहती है और घंटों बाद जाकर सुचारू हो पाती है ऐसे गर्मी में हाल बेहाल हो रहा है।
बिजली गुल हो तो इन नंबरों पर करें शिकायत
बिजली शिकायतों की इन दिनों बाढ़ आई हुई है। ऐसे में उपभोक्ता टोल फ्री नंबर 18001806507, टेलिफोन नम्बर 0141-2203000, आईवीआरएस 1912 पर एवं मोबाइल नम्बर 9414037085 पर अपना सम्पूर्ण पता मय बिल में अंकित 12 अंको का के.नम्बर टाईप कर शिकायत मैसेज एवं वाट्सएप द्वारा भी दर्ज करवा सकते है।

Comment List