51.41 लाख ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन का इंतजार बांसवाड़ा, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़ में 30 फीसदी काम भी नहीं

अवधि खत्म होने से 48 हजार करोड़ के वर्क ऑर्डर अटके

51.41 लाख ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन का इंतजार बांसवाड़ा, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़ में 30 फीसदी काम भी नहीं

मिशन के तहत राज्य में करीब 90 हजार करोड़ से एक करोड़ सात लाख 9 हजार 762 ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया, जिसमें से अभी 48.01 प्रतिशत को कनेक्शन मिलना शेष हैं।

जयपुर। प्रदेश में जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार की घुसपैठ होने के साथ ही मिशन की रफ्तार को भी ब्रेक लग गए हैं। 31 मार्च 2024 को निर्धारित अवधि समाप्त होने के बाद राज्य सरकार अब कोई नए वर्क ऑर्डर जारी नहीं कर पा रही है। अर्थात जलदाय विभाग ने 48 हजार करोड़ के वर्क ऑर्डर जारी करने की तैयारी तो कर रखी है, लेकिन केन्द्र से मिशन की अवधि बढ़ाने का इंतजार है।

जल शक्ति मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में चार अगस्त 2024 तक  55.68 लाख (51.99 प्रतिशत) नल कनेक्शन हुए हैं। ऐसे में राज्य की स्थिति अन्य राज्यों की तुलना में 32वें स्थान पर हैं। मिशन के तहत राज्य में करीब 90 हजार करोड़ से एक करोड़ सात लाख 9 हजार 762 ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया, जिसमें से अभी 48.01 प्रतिशत को कनेक्शन मिलना शेष हैं।

जेजेएम से पहले राज्य में 11.68 लाख कनेक्शन 
प्रदेश के ग्रामीण परिवारों को नल से पानी मुहैया करवाने के लिए केन्द्र सरकार ने जल जीवन मिशन की अगस्त 2019 से शुरुआत की। राज्य सरकार के अनुसार उस दौरान राज्य में लगभग 11.68 लाख ग्रामीण परिवारों के पास नल कनेक्शन थे। तब से 43.99 लाख और ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन प्रदान किए गए है। इस प्रकार 5 अगस्त 2024 तक राजस्थान में 55.68 लाख (51.99 प्रतिशत) से अधिक ग्रामीण परिवारों के पास नल जल आपूर्ति का प्रावधान उपलब्ध हैं।

पिछले 5 साल में केन्द्र से कितना पैसा मिला
वर्ष             आवंटित राशि
2019-20    1301.71 करोड़
2020-21    2522.03 करोड़
2021-22    10180.50 करोड़
2022-23    13,328.60 करोड़
2023-24    3019.94 करोड़

Read More समाजिक समाघात निर्धारण रिपोर्ट तैयार, 485 हेक्टेयर भूमि की अवाप्ति से कोई रिहायशी क्षेत्र प्रभावित नहीं 

इन जिलों में सबसे फिसड्डी काम
मिशन के तहत चार अगस्त 2024 तक की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कई जिले ऐसे हैं, जिनमें सबसे फिसड्डी काम हुआ है, उनमें बांसवाड़ा में 24.53 प्रतिशत, बारां में 34.44 प्रतिशत, बाड़मेर में 14.53 प्रतिशत, बूंदी में 36.17 प्रतिशत, चित्तौडगढ़ में 28.21 प्रतिशत, धौलपुर में 39.51 प्रतिशत, जैसलमेर में 36.44 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 30.04 प्रतिशत ही काम हुआ हैं।

Read More मणिपुर में 18 महीने हिंसा के लिए बीरेन, मोदी जिम्मेदार : गहलोत

17 नए जिलों में क्या स्थिति
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय बनाए गए 17 नए जिलों में अनूपगढ़ में 22.99, बालोतरा में 41.49, ब्यावर में 38.13, डीग में 77.23, डीडवाना-कुचामन में 17.31, दूदू में 4.97, गंगापुरसिटी में 51.18, केकड़ी में 43.72, खैरथल-तिजारा में 42.74, कोटपूतली-बहरोड में 47.43, नीमकाथाना में 40.95, फलौदी में 66.96, सलूंबर में 61.87, सांचौर में 63.61, शाहपुरा में 8.83 फीसदी ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन मुहैया करवाना शेष हैं।

Read More सियासत के महाभारत में ‘भीम’ सब पर भारी

केन्द्र ने गत दिनों सभी राज्यों से मिशन की स्थिति को लेकर फीडबैक लिया था। अभी राज्य में जिन क्षेत्रों में काम होना है, उनके केन्द्र के निर्देशानुसार आगे कार्रवाई की जाएगी।
- बचनेश अग्रवाल, निदेशक, जेजेएम राजस्थान


Post Comment

Comment List

Latest News

राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह इस बार उदयपुर में होगा आयोजित राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह इस बार उदयपुर में होगा आयोजित
इस वर्ष 26 जनवरी का गणतंत्र दिवस समारोह जयपुर के स्थान पर उदयपुर में आयोजित होगा
सरकार की नीतियों से करोड़ों लोगों की आर्थिक स्थिति हुई कमजोर : प्रियंका
सभी पुलिसकर्मी आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का करें प्रयास : साहू
कांग्रेस की मजबूत जड़ों के कारण जुड़ रहे कार्यकर्ता, सरकार को मिलकर चेताएंगे : तिवाड़ी
युवा 'विकसित भारत' के संकल्प को पूरा करने में निभाएं भागीदारी : बागड़े
स्लीपर कोच बस की ट्रेलर से टक्कर, 20 यात्री घायल
बंगाल में दुलाला की गोली मारकर हत्या, ममता बनर्जी के थे करीबी सहयोगी