राजस्थान पुलिस और आईपीएफ के सौजन्य से 6 दिवसीय कार्यशाला हुई संपन्न

राजस्थान पुलिस ने शुरू किया छात्रों के लिए विशेष कम्यूनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम

राजस्थान पुलिस और आईपीएफ के सौजन्य से 6 दिवसीय कार्यशाला हुई संपन्न

राजस्थान पुलिस ने इंडिया पुलिस फाउंडेशन (IPF) के सहयोग से एक महत्वाकांक्षी जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को पुलिस की जिम्मेदारियों, अपराध रोकथाम और सामुदायिक सुरक्षा में उनकी भूमिका से अवगत कराना है।

जयपुर। राजस्थान पुलिस ने इंडिया पुलिस फाउंडेशन के मार्गदर्शन में एक महत्वाकांक्षी जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया ,जिसका उद्देश्य कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को पुलिस के व्यापक उत्तरदायित्वों और सामुदायिक सुरक्षा में उनकी भूमिका के बारे में शिक्षित करना है। महानिदेशक पुलिस राजीव शर्मा एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कम्यूनिटी पुलिसिंग लता मनोज कुमार के निर्देशन व नोडल अधिकारी पंकज चौधरी के नेतृत्व में मुख्य प्रबन्धक आइपीएफ पूनम अरोड़ा और सेवानिवृत्त आईपीएस विमला मेहरा के सहयोग से यह कार्यक्रम जयपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के दो चयनित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों लक्ष्मण डॅूगरी,गलतागेट और एस.के.एन. विद्यालय जोबनेर में शुरू हुआ।

कम्यूनिटी पुलिसिंग के नोडल अधिकारी पंकज चौधरी आईपीएस ने इस पहल के महत्व को रेखांकित किया।कम्युनिटी पुलिसिंग को भविष्य की पुलिसिंग के तौर स्थापित करने के साथ उन्होंने बताया कि विशेष कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्रों की सुरक्षा, अपराध रोकथाम और सामुदायिक कल्याण में पुलिस अधिकारियों की बहुमुखी भूमिकाओं के प्रति जागरूकता और समझ को बढ़ाना है। इसका लक्ष्य देश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और कमजोर वर्गों जैसे महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों की सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना भी है। 

पंकज चौधरी ने बताया कि ये 6 दिवसीय विशेष कार्यशालाओं की विशिष्टता यह रही है कि यहाँ छात्रों को देश के जाने-माने सेवानिवृत्त और सेवारत अधिकारियों से सीखने का अवसर मिला है। गेस्ट फैकल्टी में सेवानिवृत्त डीजीपी ओपी सिंह और  अमोद कंठ न्याय एवं किशोर गृह जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दिया हैं। इसके अतिरिक्त यूनिसेफ राजस्थान के प्रतिनिधि बाल अधिकार, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात) साइबर सुरक्षा और यातायात नियमों और एसएफएल जयपुर के प्रतिनिधि फॉरेसिंक विज्ञान के महत्व पर व्याख्यान दिया वही नगर निगम और एसडीआरएफ के प्रतिनिधि अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन पर भी छात्रों को डेमो के ज़रिए जागरूक किया हैं।
       
इस पूरे 6 दिवसीय कार्यक्रम का निकट पर्यवेक्षण कम्युनिटी पुलिसिंग नोडल अधिकारी  पंकज चौधरी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  कालूराम मीना,  नरेश कुमार शर्मा व संजय कुमार शर्मा द्वारा किया गया है।सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ, छात्रों को पुलिस थाने और अग्निशमन केन्द्र का प्रत्यक्ष भ्रमण भी करवाया गया है।जिससे उन्हें इन संस्थाओं की कार्यप्रणाली को करीब से जानने का मौका मिला है और पुलिस के प्रति एक सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित हुआ है।कार्यक्रम के सफल आयोजन पर आईपीएफ के प्रतिनिधियों ने डीजीपी श्री राजीव शर्मा समेत अन्य अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।देश में राजस्थान को कम्युनिटी पुलिसिंग के रोल माडल के रूप में स्थापित भी किया है।

Post Comment

Comment List

Latest News

शिक्षा ही वंचितों के उत्थान की बुनियाद : विश्वविद्यालय छात्रों को सार्वजनिक जीवन और राजनीति को गहराई से समझने के लिए करेंगे प्रोत्साहित, गोयल ने कहा- अगले 25 साल विकसित भारत के लिए होंगे निर्णायक युग शिक्षा ही वंचितों के उत्थान की बुनियाद : विश्वविद्यालय छात्रों को सार्वजनिक जीवन और राजनीति को गहराई से समझने के लिए करेंगे प्रोत्साहित, गोयल ने कहा- अगले 25 साल विकसित भारत के लिए होंगे निर्णायक युग
शासन और सार्वजनिक सेवा को सीधे समझ सकें, और यह भी कि वे एक दिन इसे और भी बेहतर कैसे...
नागरिक-पुलिस सहयोग : निजी हाई स्कूल में 'सेल्फ-डिफेंस और कम्युनिटी पुलिसिंग' पर हुआ प्रभावशाली सत्र; विद्यार्थियों ने भूमिका अभिनय से दिया जन सहभागिता का संदेश
देश सेवा को समर्पित : राजस्थान गृह रक्षा का 63वां स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न,जयपुर में हुआ राज्य स्तरीय कार्यक्रम
कांग्रेस की दिल्ली में महारैली की तैयारियों को लेकर बैठक : डोटासरा ने दिए नेताओं व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश, राजस्थान से 50 हजार लोग होंगे शामिल
हवाई यात्रा के अभूतपूर्व संकट की जिम्मेदारी ले सरकार : यह संकट सरकार के एकाधिकार की नीति का पहला नमूना, शशिकांत सेंथिल ने कहा- सरकार जारी करे श्वेत-पत्र 
राजस्थान को देश का माइनिंग हब बनाने में प्रवासी राजस्थानियों की प्रमुख भूमिका, निवेश और सहभागिता में सक्रिय भागीदारी
जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल के दूसरे संस्करण का आगाज : पद्मनाभ सिंह के सहयोग से तैयार किया गया फेस्टिवल, कला, हस्तशिल्प, खानपान और संवाद की अनूठी श्रृंखला प्रस्तुत