आरयू में दो साल से छात्रसंघ चुनाव नहीं, स्टूडेंट यूनियन के नाम पर वसूले 62 लाख
एक हजार शोधार्थियों से वसूल किए 110 रुपए प्रति छात्र
लाभ से तात्पर्य है कि छात्रसंघ उस राशि से सांस्कृतिक, खेलकूद सहित अन्य गतिविधियों का संचालन करता है, वे तो छात्रसंघ के अस्तिव में नहीं होने के कारण हो नहीं पाए।
जयपुर। राज्य सरकार के छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगाने के बावजूद राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रों और शोधार्थियों से स्टूडेंट यूनियन के नाम पर एक सौ दस रुपए प्रति छात्र वसूलने का मामला सामने आया हैं। आरयू में करीब 28 हजार नियमित और करीब एक हजार शोधार्थियों से प्रति छात्र से एक सौ दस रुपए लेने से करीब 31 लाख, 90 हजार रुपए प्रति वर्ष जमा किए गए जबकि दो साल से चुनाव नहीं होने से आरयू ने इन दो सालों में करीब 62 लाख रुपए जुटा लिए गए। छात्रों में आक्रोश है कि इतनी राशि एकत्रित होने के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने चुनाव नहीं होने पर छात्रों को वह राशि वापस नहीं लौटाई। इस साल वर्ष 2025-26 में भी छात्रों से राशि ली गई है, जबकि छात्रसंघ चुनाव पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं। दरअसल, राज्य सरकार ने वर्ष 2023 में छात्रसंघ चनाव पर रोक लगा दी थी, इसके बाद राज्य में चुनाव नहीं हुए।
पीजी दो वर्ष, यूजी तीन वर्ष डिग्री पूरी
स्नातकोत्तर दो वर्ष और स्नातक की डिग्री तीन वर्ष में पूरी हो जाती है। जिन छात्रों ने वर्ष 2023 में स्नातकोत्तर के लिए आवेदन किया था, उनकी डिग्री पूरी होने वाली है। उन्हें तो स्टूडेंट यूनियन का लाभ ही नहीं मिल पाया। लाभ से तात्पर्य है कि छात्रसंघ उस राशि से सांस्कृतिक, खेलकूद सहित अन्य गतिविधियों का संचालन करता है, वे तो छात्रसंघ के अस्तिव में नहीं होने के कारण हो नहीं पाए।
इनका कहना है...
छात्रों से छात्रसंघ के नाम पर राशि वसूली जा रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। आरयू को छात्रसंघ चुनाव नहीं होने पर विद्यार्थियों को मय ब्याज राशि लौटानी चाहिए। विद्यार्थी परिषद ने उपमुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचन्द बैरवा और आरयू कुलपति को भी ज्ञापन दिया है, इसके बावजूद राशि नहीं लौटाई गई।
-अभिनव सिंह, प्रदेश मंत्री, जयपुर प्रांत, विद्यार्थी परिषद
आरयू प्रशासन छात्रों के साथ धोखा कर रहा है, फीस के नाम पर राशि वसूली जा रही है। आरयू को यह देखना चाहिए कि जब चुनाव ही नहीं हो रहे हैं तो राशि भी नहीं ले लेनी चाहिए। जबकि पूर्व में ली गई राशि को लौटाया जाना चाहिए।'
-डॉ.सज्जन कुमार सैनी, पोस्ट डॉक्टर फैलो,आरयू,जयपुर

Comment List