जयपुर डिस्कॉम : बिजली चोरी के नौ मामलों में 9.40 लाख जुर्माना
सतर्कता शाखा ने की अलग-अलग जगह कार्रवाई
भांकरोटा में सूर्या कोल्ड स्टोरेज प्लांट परिसर में मीटर सर्विस लाईन के अतिरिक्त एक अवैध तार सीधे ही पोल से जोड़कर बिजली चोरी की जा रही थी, जिस पर वीसीआर भरकर एक लाख नौ हजार का जुर्माना लगाया।
जयपुर। जयपुर डिस्कॉम की सतर्कता शाखा ने मंगलवार को शहर के अलग अलग इलाकों में बिजली चोरी के नौ मामले पकड़े हैं। इन मामलों में नौ लाख 40 हजार से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया है। खोह नागोरियान क्षेत्र में 5 घरेलू उपभोक्ताओं के घरों में बिजली चोरी पकड़ी। सभी उपभोक्ता इनकमिंग सर्विस लाइन काटकर अलग से तार जोड़कर बिजली चोरी करते पाए गए। मौके पर ही उनकी वीसीआर भरी गई और कनेक्शन काटकर मीटर जब्त कर लिए। अधीक्षण अभियंता सतर्कता बीएल शर्मा ने बताया कि इस मामले में कुल 7 लाख 70 हजार 898 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
यहां मीटर में डिवाइस लगाकर हो रही बिजली चोरी
आदर्श नगर व भांकरोटा में दो जगह मीटर में डिवाइस लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी। रिमोट से अपनी सुविधानुसार मीटर को बन्द-चालू व धीमा कर विद्युत चोरी करते पकड़ा गया। उपभोक्ताओं की वीसीआर भर 23 हजार और 25 हजार का जुर्माना लगाया गया है। एक अन्य जगह पर मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी करते पाए जाने पर उपभोक्ता की वीसीआर भरी जाकर 16 हजार का जुर्माना लगाया। भांकरोटा में सूर्या कोल्ड स्टोरेज प्लांट परिसर में मीटर सर्विस लाईन के अतिरिक्त एक अवैध तार सीधे ही पोल से जोड़कर बिजली चोरी की जा रही थी, जिस पर वीसीआर भरकर एक लाख नौ हजार का जुर्माना लगाया।

Comment List