चिकित्सा में इनोवेशन की ओर एक कदम : वर्ल्ड प्लास्टिक सर्जरी डे पर जेएनयू में सीएमई का आयोजन
कंटिन्युअस मेडिकल एजुकेशन सत्र का आयोजन
इस शैक्षणिक आयोजन में जयपुर के प्रमुख प्लास्टिक सर्जनों, चिकित्सा संकाय सदस्यों और पीजी छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
जयपुर। जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं जेएनयू इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल सांइसेज एंड रिसर्च सेंटर ने वर्ल्ड प्लास्टिक सर्जरी डे के उपलक्ष्य में एक ज्ञानवर्धक कंटिन्युअस मेडिकल एजुकेशन सत्र का आयोजन किया। प्लास्टिक सर्जरी विभाग द्वारा ब्यूनस इंटरनेशनल प्रा.लि. के सहयोग से आयोजित यह कार्यक्रम सुपरस्पेशलिटी चिकित्सा एवं सेवाओं में जेएनयू की उत्कृष्टता की यात्रा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि रहा।
इस सीएमई की अध्यक्षता डॉ. संदीप बक्शी, चांससर, जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी ने की। उन्होंने देशभर से आए चिकित्सा विशेषज्ञों, सर्जनों एवं स्नातकोत्तर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ल्ड प्लास्टिक सर्जरी डे, प्लास्टिक सर्जरी द्वारा शरीर की बनावट और कार्य को पुनस्र्थापित करने वाले इनोवेशन और प्रयासों का उत्सव है। इस शैक्षणिक आयोजन में जयपुर के प्रमुख प्लास्टिक सर्जनों, चिकित्सा संकाय सदस्यों और पीजी छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Comment List