कंट्रोल रूम पर धमकी भरा कॉल : मुख्यमंत्री निवास को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला 70 वर्षीय आरोपी झुंझुनूं से गिरफ्तार
सूचना मिलते ही संबंधित थानों और खुफिया इकाइयों को अलर्ट
फिलहाल पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू पर जांच कर रही है।
जयपुर। जयपुर में सोमवार दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम पर मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) को बम से उड़ाने की धमकी का फोन आया। सूचना मिलते ही सीनियर अधिकारियों को अलर्ट किया गया और सभी एजेंसियों को मौके पर भेजकर सीएमओ परिसर में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, हालांकि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। डीसीपी साउथ राजर्षि राज के अनुसार दोपहर करीब 12:30 बजे धमकी भरा कॉल आया, जिसके बाद साइबर टीम ने कॉलर का नंबर ट्रेस कर लोकेशन झुंझुनूं में पाई।
स्थानीय पुलिस की मदद से 70 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी नशे का आदी है। उसे जयपुर लाकर पूछताछ की जाएगी। गौरतलब है कि इससे पहले 26 जुलाई को भी सीएमओ और जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की ईमेल धमकी मिली थी, लेकिन जांच में कुछ संदिग्ध नहीं मिला था।

Comment List