एसीबी ने पुष्कर पालिका रिश्वत प्रकरण में फरार एईएन को किया गिरफ्तार
सत्यापन के दौरान 50 हजार रुपए ली थी घूस
जिसने एसीबी के परिवादी व पालिका के ठेकेदार विष्णु कुमार गुप्ता से उसके द्वारा पािलका में किए गए कार्य के बिल पास करने की एवज में जेईएन रामनिवास मीणा के जरीए 50 हजार रुपए की रिश्वत पहले ही ले ली थी।
अजमेर। पुष्कर नगर पालिका के एईएन/जेईएन 2 लाख रुपए रिश्वत प्रकरण में अजमेर एसीबी स्पेशल टीम ने फरार चल रहे निलम्बित एईएन को भी गिरफ्तार कर लिया है। जिसे गुरुवार को अदालत में पेशकर रिमाण्ड पर लिया गया है। उससे एसीबी प्रकरण के संबंध में गहनता से पूछताछ कर रही है। एसीबी अजमेर की स्पेशल यूनिट के एडिशनल एसपी राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित मानसरोवर, जयपुर निवासी मुकेश चौहान है, जो पुष्कर नगर पालिका में एईएन के पद पर कार्यरत था।
जिसने एसीबी के परिवादी व पालिका के ठेकेदार विष्णु कुमार गुप्ता से उसके द्वारा पािलका में किए गए कार्य के बिल पास करने की एवज में जेईएन रामनिवास मीणा के जरीए 50 हजार रुपए की रिश्वत पहले ही ले ली थी। उसके बाद एसीबी ट्रेप कार्यवाही से पहले ही वह फरार हो गया था। तब से एसीबी की टीम उसे तलाश रही थी। मामले में एसीबी ने पूर्व में 21 फरवरी 2025 को मुख्य आरोपित जेईएन रामनिवास मीणा को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि मामले में दूसरे आरोपित नगर पालिका के जमादार महेश मीणा को गिरफ्तार किया था। अब एईएन मुकेश चौहान को गिरफ्तार किया है।

Comment List