फर्जी पंजीयन प्रकरण में कार्रवाई : 2 माह बाद डीओआईटी के 5 कार्मिक निलंबित
परिवहन विभाग ने खिलाफ 26 मई को अनुशंसा भेजी थी
सवाईमाधोपुर और झुंझुनूं में वाहन पंजीयन फर्जीवाड़े के मामलों में परिवहन विभाग की अनुशंसा के करीब दो माह बाद आखिरकार डीओआईटी ने कार्रवाई की है
जयपुर। सवाईमाधोपुर और झुंझुनूं में वाहन पंजीयन फर्जीवाड़े के मामलों में परिवहन विभाग की अनुशंसा के करीब दो माह बाद आखिरकार डीओआईटी ने कार्रवाई की है। सवाईमाधोपुर में फर्जी ट्रैक्टर पंजीयन के आरोप में सहायक प्रोग्रामर रोहिताश्व सिंघल, अशोक गुप्ता और सूचना सहायक धनकेश मीना को निलंबित किया गया है।
परिवहन विभाग ने इनके खिलाफ 26 मई को अनुशंसा भेजी थी। वहीं झुंझुनूं डीटीओ कार्यालय में थ्री डिजिट नंबर के फर्जीवाड़े में सहायक प्रोग्रामर मुकेश कुमार और सूचना सहायक अभिलाषा को निलंबित किया गया है। इन पर भी मई में कार्रवाई की सिफारिश की गई थी। विभागीय लापरवाही और देरी के चलते अब जाकर कार्रवाई संभव हो पाई है।
Related Posts
Post Comment
Latest News
15 Dec 2025 13:17:10
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने भजनलाल शर्मा के जन्मदिन पर उन्हें फोन कर बधाई और शुभकामनाएं दी। बागडे ने मुख्यमंत्री शर्मा...

Comment List