अवैध अतिक्रमणों और निर्माणों पर समान रूप से हो कार्रवाई : मंजू
सरकारी संपत्ति के बोर्ड लगाने के निर्देश दिए
प्रवर्तन शाखा को साप्ताहिक एवं मासिक रूप से प्राथमिकता के आधार श्रेणीवार कार्य योजना बनाकर अवैध निर्माण एवं अतिक्रमणों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
जयपुर। शहर में अवैध निर्माणों के साथ ही अतिक्रमणों को लेकर जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त मंजू राजपाल ने कहा कि अवैध निर्माणों पर बिना भेदभाव के समान रूप से कार्रवाई होनी चाहिए। जेडीए के चिंतन सभागार में प्रवर्तन शाखा के अधिकारियों के साथ आयोजित प्रवर्तन शाखा की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयुक्त राजपाल ने कहा कि अवैध अतिक्रमणों/ निर्माणों पर की गई कार्रवाई की प्रतिदिन अपडेट की जाए। इसके साथ ही प्रवर्तन शाखा को साप्ताहिक एवं मासिक रूप से प्राथमिकता के आधार श्रेणीवार कार्य योजना बनाकर अवैध निर्माण एवं अतिक्रमणों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
इसके साथ ही अवैध निर्माणकर्ता द्वारा न्यायालय में प्रस्तुत शपथ पत्र के आधार पर सील खुलने के बाद यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रस्तुत शपथ पत्र की अनुपालना की गई है या नहीं, की निरंतर मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि आपसी रंजिश की भावना से अगर शिकायतें प्राप्त होती है तो प्रवर्तन शाखा द्वारा मध्यसता ना करते हुए नियमानुसार कार्रवाई होनी चाहिए। आयुक्त ने कहा कि सड़कों के किनारे व फुटपाथों पर अवैध तरीके से स्ट्रीट वेण्डर्स के किए गए अतिक्रमणों पर सख्ती से कार्रवाई करने के साथ ही इसकी मॉनिटरिंग भी जरूरी है, जिससे दुबारा अतिक्रमण नहीं हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमणों को सख्ती से हटाने एवं पुलिस में मामला दर्ज करवाने के निर्देश दिए और मौके पर सरकारी संपत्ति के बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।

Comment List