एक्ट्रेस ने रैंप पर सेट किए फैशन के न्यू ट्रेंड : एक्ट्रेस ईशा और शेफाली बनीं शो स्टॉपर
तनु ने अपना कलेक्शन अशमीरा पेश किया
ग्रैंड फिनाले में शिवायु के लिए शेफाली बग्गा ने शो स्टॉपर के रूप में कलेक्शन शोकेस किए।
जयपुर। यंगस्टर्स इस सावन में फ्लोरल प्रिंट को एक बार फिर ट्रेंड में ले आए हैं। साड़ियों और लहंगे में भी पार्टी और नाइट आउट के लिए फ्लोरल प्रिंट पसंद बना हुआ है। यह ट्रेंड रैंप पर भी दिखाई दिया, जब जयपुर कॉट्योर शो-2025 सीजन-13 में मॉडल्स ने इसे शोकेस किया। रविवार को शो में 12 सिक्वेंस हुए, जिनमें ब्राइडल के साथ फ्लोरल प्रिंट साड़ियों में छाया रहा। शो का फाइनल डे पर्यावरण थीम पर था, जिसमें मॉडल्स के साथ आयोजकों ने भी एन्वायरमेंट बचाने पर जोर दिया। राहुल दिवेदी ने बताया कि प्रकृति की रक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
एक्ट्रेस ईशा और शेफाली बनीं शो स्टॉपर
दूसरे दिन के कलेक्शन शोकेस में सुपर मॉडल से डिजाइनर बनी तनु ने अपना कलेक्शन अशमीरा पेश किया। तविश बाय तनु के लिए एक्ट्रेस ईशा शाह शो स्टॉपर रहीं। सना खान के लिए मरियम ने वाक की। ग्रैंड फिनाले में शिवायु के लिए शेफाली बग्गा ने शो स्टॉपर के रूप में कलेक्शन शोकेस किए।

Comment List