9 साल बाद नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में फिर दिखेगा हिमालयन काला भालू, वन्यजीव एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत जम्मू-कश्मीर जू से लाया जाएगा
लम्बा इंतजार जल्द होगा खत्म
वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है।
जयपुर। वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में करीब 9 साल बाद जल्द ही फिर से हिमालयन काले भालू के दीदार हो सकेंगे। वन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए दिल्ली स्थिति केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) ने अनुमति दे दी है। इससे पहले नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क और जम्मू-कश्मीर स्थित चिड़ियाघर ने एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत प्रपोजल बनाकर सीजेडए को भेजा था।
लम्बा इंतजार जल्द होगा खत्म : वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार इससे पहले साल 2016 में नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से एक हिमालय काला भालू जोधपुर स्थित माचिया बायोलॉजिकल पार्क भेजा गया था। ऐसे में अब जम्मू-कश्मीर जू से इस प्रजाति के भालू को फिर से जयपुर लाने की कवायद की जा रही है। इसके बदले वन्यजीव एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत जयपुर के बायोलॉजिकल पार्क से घड़ियाल, जरख और मगरमच्छ भेजे जाएंगे। प्रदेश के किसी भी बायोलॉजिकल पार्क में अभी हिमालयन काला भालू नहीं है।
यहां अभी पांच देशी भालू : नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में इस समय करीब पांच देशी भालू (स्लोथ बीयर) हैं। इनमें नर भालू शंभू, मादा झुमरी के साथ ही उनके तीन बच्चे कावेरी, गौरी और गोपाल हैं।

Comment List