दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हादसा : टक्कर के बाद दोनों वाहन पलटे, कार में लगी आग, मशक्कत के बाद वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकाला
कार पुलिस वैन से टकराई, 7 पुलिसकर्मियों समेत 11 घायल
दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।
राजगढ़। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के चैनल नम्बर 120-500 पर पीछे से आज रही तेज रफ्तार कार ने पुलिस वैन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन पलट गए और कार में आग लग गई। आग तेजी से फैलने लगी लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने साहस दिखा कार में फंसे लोगों को समय रहते बाहर निकाल लिया। हादसे में 7 पुलिसकर्मी सहित 11 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को पहले पिनान अस्पताल और फिर अलवर रैफर किया गया। पुलिसकर्मी दिल्ली से एक आरोपी को लेकर जयपुर जा रहे थे कि तभी पीछे से आई कार ने वैन को टक्कर मार दी।
हादसे के बाद सड़क पर अफरा तफरी मच गई, वाहनों की लंबी कतार लग गई। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। वहीं वैन में सवार डीग पुलिस के सभी 7 जवान और कार में सवार 7 में से चार लोग घायल हो गए। वहीं कार में रखे तीन लाख रुपए भी जलकर राख हो गए। कार में पति-पत्नी व साली सहित एक ही परिवार के 7 लोग थे। जिनमें से तीन को ज्यादा चोटें लगी हैं, वहीं 3 बच्चों को चोट नहीं आई है। पुलिस के जवान विकास को अलवर से जयपुर रेफर कर दिया।
हादसे में ये पुलिसकर्मी और कार सवार घायल
हादसे में वैन में सवार पुलिसकर्मी लक्ष्मण सिंह (40), विकास जाट, दुलीचंद (35), लोकेश यादव (30), सरदार सिंह (50) घायल हो गए। वहीं कार सवार गुलफाम (30), पत्नी हीना (28) के अलावा इनके चार बच्चे सवार थे। अखलद (10), आहिल (8) विदुद (6), अब्दुल्ला (4) गुलफाम की साली साहिल घायल हो गए। ये मुरादाबाद में रहते हैं और जयपुर में माता-पति के पास जा रहे थे।

Comment List