घोषणा के बाद नाम बदलने के आदेश जारी,  250 के बजाय 300 ग्राम दी जाएगी चपाती

श्री अन्नपूर्णा रसोई की थाली में अब मिलेगा 600 ग्राम भोजन, स्वायत्त शासन विभाग ने जारी किए आदेश

घोषणा के बाद नाम बदलने के आदेश जारी,  250 के बजाय 300 ग्राम दी जाएगी चपाती

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के इंदिरा रसोई का नाम बदलकर श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना करने के दूसरे दिन शनिवार को रसोई की थाली में परोसे जाने वाले भोजन की मात्रा के संबंध में स्वायत्त शासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।

जयपुर। श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना में अब जरुरतमंद को थाली में 600 ग्राम भोजन मिलेगा। इसमें 100 ग्राम मोटा अनाज या चावल भी परोसा जाएगा। वहीं 250 के बजाय 300 ग्राम चपाती दी जाएगी। पहले थाली में 450 ग्राम भोजन ही दिया जा रहा था। योजना की मौजूदा रसोईयों की जगह की उपयोगिता को लेकर भी मंथन शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के इंदिरा रसोई का नाम बदलकर श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना करने के दूसरे दिन शनिवार को रसोई की थाली में परोसे जाने वाले भोजन की मात्रा के संबंध में स्वायत्त शासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। सीएम ने पीएम की मौजूदगी में कहा था कि इंदिरा रसोई योजना की समीक्षा में कई खामियां सामने आई हैं। मैन्यू में भोजन की मात्रा 450 ग्राम हैं, जो पर्याप्त नहीं है। ऐसी जगह रसोई चल रही हैं, जिनका स्थान उपयुक्त नहीं हैं।

अब तक 9.25 करोड़ थाली परोसी
पूर्ववर्ती सरकार ने 20 अगस्त 2020 से प्रदेश के सभी 213 नगरीय निकायों में 358 रसोइयों के माध्यम से इंदिरा रसोई योजना शुरू की थी। 2022-23 में रसोई की संख्या 358 से बढ़ाकर एक हजार कर दी गई, जिन पर 250 करोड़ रुपए का खर्च प्रतिवर्ष कर 9.25 करोड़ थाली परोसी गई। राज्य सरकार ने प्रति थाली अनुदान 17 रुपए से बढ़ाकर 22 रुपए कर दिया है। प्रतिदिन 2.30 लाख व्यक्ति व प्रतिवर्ष 9.25 करोड़ लोगों को लक्ष्य तय किया गया। भोजन मेन्यू में प्रति थाली 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 250 ग्राम चपाती एवं आचार सम्मिलित है। 

अंत्योदय से सर्वोदय  
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अंत्योदय से सर्वोदय....राजस्थान में श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना प्रदेश के जरुरतमंद लोगों तक पौष्टिक भोजन पहुंचाने का अटूट संकल्प हैं। मां अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से सर्वे भवन्तु सुखिन: की परिकल्पना को साकार करने के लिए भाजपा सरकार ने जनहित में अहम निर्णय लिया हैं। राजस्थान के जरुरतमंद लोगों को सस्ता पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना अनुपम उदाहरण बनेगी।

Tags:

Post Comment

Comment List

Latest News

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- सादगी और शुचिता से जुड़े शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- सादगी और शुचिता से जुड़े शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने भजनलाल शर्मा के जन्मदिन पर उन्हें फोन कर बधाई और शुभकामनाएं दी। बागडे ने मुख्यमंत्री शर्मा...
‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल : कमाई हुई 350 करोड़ के पार, क्रिटिक्स और दर्शकों की पसंद बनी फिल्म 
कांग्रेस की रैली में अभद्र नारों पर राज्यसभा में हंगामा, सत्ता पक्ष ने की सोनिया-राहुल से माफी की मांग
Weather Update : दिल्ली जाने वाली 6 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट, चार अब भी अटकी
कौन है नवीद अकरम? जिसने सिडनी में मचाया मौत का तांडव, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन?
एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग