जयपुर में फिर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी : बच्चों को निकाला बाहर, बम और डॉग स्क्वायड की जांच में नहीं मिला विस्फोटक
बम प्लांट किए गए हैं
स्कूल को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। सोमवार सुबह करीब 9:15 बजे जब स्कूल प्रशासन ने ईमेल चेक किया, तब इसकी जानकारी मिली।
जयपुर। राजधानी में एक बार फिर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। विद्याधर नगर स्थित माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल (MGPS) को देर रात एक धमकी भरा ई-मेल मिला, जिसमें स्कूल को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। सोमवार सुबह करीब 9:15 बजे जब स्कूल प्रशासन ने ईमेल चेक किया, तब इसकी जानकारी मिली।
सूचना मिलते ही विद्याधर नगर थाना पुलिस और बम स्क्वायड मौके पर पहुंचे। स्कूल को तुरंत खाली कराया गया और बच्चों व स्टाफ को बाहर भेज दिया गया। डॉग स्क्वायड की मदद से स्कूल के कक्षों, मैदान, पार्किंग और आसपास के क्षेत्रों में गहन तलाशी ली गई। पुलिस के अनुसार धमकी वाले मेल में लिखा था कि "बम हमारे शरीर पर लगे हैं, और जैसे ही हम RFID के संपर्क में आएंगे, बम एक्टिवेट हो जाएंगे। हम शहीद होंगे। साथ ही प्लान-बी के तहत स्कूल में दो और बम प्लांट किए गए हैं।"
विद्याधर नगर थाना एसएचओ राकेश ख्यालिया ने बताया कि रात 12:25 बजे मेल आया था, और सुबह 9 बजे पुलिस को सूचना दी गई। बच्चों को आधे घंटे के भीतर स्कूल से बाहर निकाल लिया गया। फर्जी आईडी से मेल भेजा गया है, इस मामले में साइबर टीम जांच कर रही है। पुलिस तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

Comment List