दिल्ली में तेज बारिश से एयरपोर्ट बंद : खराब मौसम के कारण लैंडिंग संभव नहीं, फ्लाइट डायवर्ट
आवश्यक व्यवस्थाएं की गई
विमान ने जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की। जयपुर पहुंचने के बाद फ्लाइट को अस्थायी रूप से रोका गया और मौसम सही होने व एटीसी क्लीयरेंस मिलने के बाद इसे पुनः दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा।
जयपुर। दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश के चलते एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट को हिंडन एयरपोर्ट (गाजियाबाद) की बजाय जयपुर एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा। कोलकाता से हिंडन जा रही यह फ्लाइट निर्धारित समय पर हिंडन एयरपोर्ट पहुंचने वाली थी, लेकिन खराब मौसम और भारी बारिश के कारण लैंडिंग संभव नहीं हो सकी। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने सुरक्षा को देखते हुए विमान को जयपुर डायवर्ट करने के निर्देश दिए।
इसके बाद विमान ने जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की। जयपुर पहुंचने के बाद फ्लाइट को अस्थायी रूप से रोका गया और मौसम सही होने व एटीसी क्लीयरेंस मिलने के बाद इसे पुनः दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।

Comment List