अमायरा दस्तूर और अरोरा ने रैंप पर शोकेस किए लेटेस्ट कलेक्शन, फैशन वर्ल्ड को मिले नए आयाम
अर्द्ध नारी कलेक्शन शोकेस किया
ये सब देखने को मिला जयपुर कॉट्योर शो सीजन-13 के पहले दिन, जिसकी शुरुआत मानसरोवर धोलाई स्थित अलंकारा एंड रिसोर्ट्स में हुई।
जयपुर। गुलाबी नगरी में फैशन के रंगों के बीच रैंप पर मॉडल्स ने कारीगरी का तिलिस्म बनाया। हाई बीट्स पर एक के बाद एक खूबसूरत कलेक्शन आता गया और फैशन वर्ल्ड को नए आयाम मिलते गए। ये सब देखने को मिला जयपुर कॉट्योर शो सीजन-13 के पहले दिन, जिसकी शुरुआत मानसरोवर धोलाई स्थित अलंकारा एंड रिसोर्ट्स में हुई।
रैंप पर बॉलीवुड का जादू छाया
इस दौरान फ्यूशिया के कलेक्शन के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर रैंप पर उतरी और शो स्टॉपर बनी, तो रीवा अरोरा ने अर्द्धनारी कलेक्शन शो स्टॉपर के रूप में शोकेस किया। शो के फाउंडर-डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया कि पहले दिन 12 सिक्वेंस में डिजाइंनर्स लेटेस्ट-2025 कलेक्शन शोकेस किए, जिनको मॉडल्स ने रैंप पर शोकेस किया। इस दौरान गौरव गुप्ता ने अर्द्ध नारी कलेक्शन शोकेस किया।

Comment List