चरण वंदन कार्यक्रम में माता-पिता और भगवान के प्रति श्रद्धा का अनुपम संगम
कई लोगों की आंखों से भावुकता में अश्रु छलक पड़े
जैन सोशल ग्रुप डायमंड के तत्वावधान में आज आगरा रोड स्थित चूलगिरी जी जैन मंदिर में एक अत्यंत भावनात्मक और आध्यात्मिक वातावरण में चरण वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जयपुर। जैन सोशल ग्रुप डायमंड के तत्वावधान में आज आगरा रोड स्थित चूलगिरी जी जैन मंदिर में एक अत्यंत भावनात्मक और आध्यात्मिक वातावरण में चरण वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में ग्रुप के सभी सदस्यों ने गाजे-बाजे के साथ भगवान पारसनाथ की वंदना की और अपने माता-पिता के चरणों में श्रद्धा व सम्मान अर्पित किया।
इस आयोजन की विशेष बात यह रही कि सभी सदस्यों ने न केवल भगवान के प्रति अपनी आस्था जताई बल्कि अपने माता-पिता के चरण धोकर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान कई लोगों की आंखों से भावुकता में अश्रु छलक पड़े, जिसने वातावरण को और भी पवित्र और संवेदनशील बना दिया।
ग्रुप के अध्यक्ष संदीप जैन ने बताया कि "यह आयोजन हमारे संस्कारों और संस्कृति की जड़ें मजबूत करता है। माता-पिता के चरण धोकर सम्मान देना केवल एक कर्मकांड नहीं, बल्कि भावनाओं का आदर है। जब हमने चूलगिरी जी मंदिर जैसे पवित्र स्थल पर यह आयोजन किया, तो सभी की आंखों में श्रद्धा के मोती उतर आए।"
कार्यक्रम के दौरान भक्ति गीतों और भावपूर्ण संगीत के माध्यम से श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति हुई। सुंदर भजनों और शांतिपूर्ण वातावरण ने सभी को आत्ममंथन और आत्म-संवाद का अवसर प्रदान किया। इस आयोजन में न केवल सदस्य बल्कि उनके परिवारजन भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम जैन धर्म की उस परंपरा को दर्शाता है जिसमें भगवान और माता-पिता को समान श्रद्धा से पूजा जाता है। कार्यक्रम के अंत में सभी ने इस पहल को समाज के लिए प्रेरणास्पद बताया और भविष्य में ऐसे आयोजनों को नियमित करने की बात कही।

Comment List