आर्मी बैंड ने सुरों से जगाई देशभक्ति
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अल्बर्ट हॉल पर बैंड वादन
देशभक्ति की धुनें शहरवासियों को सुनाकर उत्साहवर्धन किया गया।
जयपुर। 78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को अल्बर्ट हॉल संग्रहालय में भारतीय सेना की सप्तशक्ति कमांड ओर से शाम को 4 से 5 बजे तक आर्मी बैंड कॉन्सर्ट की गई जिसमें देशभक्ति की धुनें शहरवासियों को सुनाकर उत्साहवर्धन किया गया।
कोर्प्स ऑफ मिलिटरी पुलिस (सीएमपी) आर्मी बैंड ने संगीत के सुरीले साजों पर कॉलोनल बोगे, रेसपुतिन, लाइट केवेलरी, दा जोकर, ट्रोम्बोन सोलो, जय हो, कार्निवल दे पेरिस, आर्मी सॉन्ग, कदम कदम बढ़ाए जा जैसी धुनों से सबका मनोरंजन किया। संग्रहालय के अधीक्षक मो.आरिफ ने बताया कि आर्मी के बैंड ने अच्छी प्रस्तुति दी।
थिरके विदेशी पर्यटक
बारिश के बीच अल्बर्ट हॉल संग्रहालय में रोचक नजारा देखने को मिला। यहां घूमने आए देशी-विदेशी पर्यटक बुधवार को बारिश रुकने का इंतजार करते रहे। इस बीच विदेशी पर्यटकों ने डांस कर समां बांध दिया। उनका डांस देखकर देशी पर्यटक भी खुद को रोक नहीं पाए और झूमकर नाच करने लगे।
Comment List