अरुण चतुर्वेदी को मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा, मिलेगी वेतन-भत्तों सहित सभी सुविधाएं
मंत्रिमंडल सचिवालय ने आधिकारिक आदेश जारी कर दिए
राज्य वित्त आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी को राज्य सरकार ने कैबिनेट मंत्री स्तर का दर्जा प्रदान किया है
जयपुर। राज्य वित्त आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी को राज्य सरकार ने कैबिनेट मंत्री स्तर का दर्जा प्रदान किया है। इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय ने आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं। अब चतुर्वेदी को कैबिनेट मंत्री के समकक्ष वेतन, भत्ते और अन्य सभी सुविधाएं मिलेंगी।
आदेश के अनुसार, अरुण चतुर्वेदी को प्रतिमाह 65,000 वेतन के साथ 55,000 सत्कार भत्ते के रूप में दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त उन्हें 2,000 प्रतिदिन के हिसाब से दैनिक भत्ता मिलेगा, जो अधिकतम 180 दिन के लिए देय होगा।
सुविधाओं की बात करें तो चतुर्वेदी को सरकारी टेलीफोन, पोस्टपेड मोबाइल, ब्रॉडबैंड और इंटरनेट के लिए 10,000 प्रतिमाह की राशि प्रदान की जाएगी। इस फैसले के बाद अब उन्हें सरकारी गाड़ी, स्टाफ, आवास जैसी अन्य कैबिनेट मंत्री स्तर की सभी सुविधाएं भी मिलेंगी। सरकार के इस निर्णय को राजनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है, क्योंकि अरुण चतुर्वेदी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और पूर्व में भी मंत्री रह चुके हैं।

Comment List