विधानसभा सत्र एक सितम्बर से : कोचिंगों पर अंकुश, धर्मान्तरण विरोधी बिल होंगे पारित, भूजल संरक्षण और भू राजस्व संशोधन बिल भी होंगे पास

प्रवर समिति आजकल में सौपेंगी सिफारिशें

विधानसभा सत्र एक सितम्बर से : कोचिंगों पर अंकुश, धर्मान्तरण विरोधी बिल होंगे पारित, भूजल संरक्षण और भू राजस्व संशोधन बिल भी होंगे पास

बागीदौरा के बीएपी विधायक जयकृष्ण पटेल को सवाल के बदले रिश्वत मामले में गिरफ्तारी के बाद विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने उनके मामले में बगरू विधायक कैलाश वर्मा की अध्यक्षता में सदाचार समिति गठित की थी।

जयपुर। राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र एक सितम्बर से शुरू होने जा रहा है। इसमें बीते बजट सत्र में लंबित कर प्रवर समिति को संशोधन के लिए भेजे गए कोचिंग सेंटर नियंत्रण और विनियमन विधेयक-2025, राजस्थान भूजल संरक्षण और प्रबन्धन प्राधिकरण विधेयक-2024 और भू राजस्व संशोधन एवं विधि मान्यकरण विधेयक-2025 बिल को इस बार सदन में पारित करा दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार प्रवर समितियां ने तीनों बिलों पर अपनी अंतिम रिपोर्ट लगभग तैयार कर ली है। संभवत: आज या कल में इसे विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को सौंपा जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश में धर्म बदलने से पहले कानूनी प्रक्रिया से गुजरने के लिए धर्मान्तरण विरोध विधेयक राजस्थान विधि निरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक-2025 भी सदन में पारित होगा।

बजट सत्र में इस बिल को सदन में रख दिया गया था, लेकिन चर्चा नहीं हुई थी। इस बार इसे चर्चा के बाद पारित किया जाएगा। बिल में जबरन, प्रलोभन, धोखे से धर्म परिवर्तन, लव जिहाद और जबरन धर्मान्तरण पर 3-10 साल की सजा और 50 हजार रूपए तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन से पूर्व 60 दिन पहले जिला कलक्टर को सूचना देने की बाध्यता भी इसमें शामिल है। इसके अलावा अन्य पांच और नए बिल सरकार सदन में पारित करा सकती है। 

विधायक जयकृष्ण पर सदाचार कमेटी रिपोर्ट सौंपेगी
बागीदौरा के बीएपी विधायक जयकृष्ण पटेल को सवाल के बदले रिश्वत मामले में गिरफ्तारी के बाद विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने उनके मामले में बगरू विधायक कैलाश वर्मा की अध्यक्षता में सदाचार समिति गठित की थी। कमेटी ने अपनी फाइनल रिपोर्ट तैयार कर ली है। चर्चा है कि कमेटी उनकी विधानसभा सदस्यता मामले में कोर्ट का फैसला आने तक निलंबित करने की अनुशंसा देवनानी से करेगी। हालांकि इसका फैसला सदन में होगा।

विधानसभा में सर्वदलीय बैठक आज
सदन आहूत होने से पहले देवनानी ने गुरुवार को सदन के प्रात: 11 बजे विधानसभा में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। जिसमें सीएम भजनलाल शर्मा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल सहित अन्य दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। सदन को शांतिपूर्ण चलाने, अनुशासन में मुद्दे उठाने सहित सत्ता-प्रतिपक्ष में समन्वय बनाने को लेकर चर्चा होगी।  

Read More Weather Update : उत्तरी हवाओं का असर हुआ कमज़ोर, प्रदेश में सर्दी कम

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प