एटीएस की कार्रवाई, 14 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
टीम को सूचना मिली कि वह हरियाणा से जोधपुर जा रहा है
टीम ने इसे अलमेर बाइपास से पकड़ा। एडीजी वीके सिंह ने बताया कि 14 साल से फरार नसरू के बारे में टीम को सूचना मिली कि वह हरियाणा से जोधपुर जा रहा है।
जयपुर। आतंकवादी निरोधक दस्ता (एटीएस) ने अंतरराज्यीय गिरोह बना कर लूट करने वाले पांच हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी नसरू उर्फ नसरुद्दीन मीठका हथिन पलवन हरियाणा का रहने वाला है। टीम ने इसे अलमेर बाइपास से पकड़ा। एडीजी वीके सिंह ने बताया कि 14 साल से फरार नसरू के बारे में टीम को सूचना मिली कि वह हरियाणा से जोधपुर जा रहा है।
इस पर एटीएस टीम की ओर से मेवात संभाग के ट्रकों की जयपुर-जोधपुर हाईवे पर निगरानी की गई। इस दौरान अजमेर में स्थित अजमेर बाइपास पर एक ट्रक में नसरू उर्फ नसरुद्दीन ट्रक ड्राइवर बनकर केबिन में बैठा दिखाई दिया, जिसे टीम ने पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा में मुकदमा दर्ज था। ऐसे में उसे शाहपुरा पुलिस को सौंप दिया। इसके अलावा आरोपी तेलंगाना के थाना चितयाल में दर्ज मामले में भी वह फरार चल रहा था। नसरू ने कबूल किया कि वह हरियाणा में हत्या के मामले में जेल भी जा चुका है।

Comment List