रक्षाबंधन पर भाई-बहन के रिश्ते की मिठास में जहर घोलने की कोशिश : मिलावटी पनीर के दो सप्लायर दबोचे, 1800 किलो नष्ट
जयपुर में अपनी डेयरी व दुकानों से सप्लाई करते थे
तसलीम की सीफा पनीर के नाम से कालवाड़ रोड पर दुकान है, जबकि विक्रम सिंह की दादी का फाटक पर डेयरी।
जयपुर। रक्षाबंधन पर भाई-बहन के रिश्ते की मिठास में जहर घोलने की कोशिश करने वाले दो बड़े सप्लायरों को लालकोठी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी मेवात (हरियाणा) से मिलावटी पनीर मंगवाकर जयपुर में अपनी डेयरी व दुकानों से सप्लाई करते थे। पुलिस ने छापेमारी में 1800 किलो घटिया व नकली पनीर बरामद कर मौके पर नष्ट कराया। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) संजीव नैन ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर की ओर से पिकअप में मिलावटी पनीर आ रहा है।
नाकाबंदी में मनीष, मुफीद और शालीम को पकड़ा गया। उनकी गाड़ी में पनीर भरा था। यह पनीर मेवात निवासी अरशद से मंगवाया था। पनीर खोलने पर दुगंर्ध आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम की मौजूदगी में पूरे 1800 किलो पनीर को मौके पर नष्ट किया। गिरफ्तार आरोपी विक्रम सिंह शेखावत उर्फ विक्की 30 निवासी लखेर, चंदवाजी, जयपुर ग्रामीण और तसलीम 26 निवासी नई बिछोर, नुहू, हरियाणा के है। तसलीम की सीफा पनीर के नाम से कालवाड़ रोड पर दुकान है, जबकि विक्रम सिंह की दादी का फाटक पर डेयरी।

Comment List