15 वर्षीय बच्ची को बहला-फुसलाकर ले जाने की कोशिश, आरोपी इमरान मंसुरी गिरफ्तार
शोर मचने पर आरोपी वहां से भाग गया, लेकिन बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
चित्रकूट थाना पुलिस के अनुसार, आरोपी इमरान पिछले तीन-चार दिनों से अपने एक साथी के साथ पार्क में आ रहा था और बच्ची को आइसक्रीम खिलाने का झांसा दे रहा था।
जयपुर। चित्रकूट थाना क्षेत्र में एक पार्क में खेल रही 15 वर्षीय बच्ची को आइसक्रीम का लालच देकर अपने साथ ले जाने की कोशिश करने वाले युवक को पुलिस ने सोमवार रात हिरासत में लिया है। आरोपी की पहचान इमरान मंसुरी के रूप में हुई है।चित्रकूट थाना पुलिस के अनुसार, आरोपी इमरान पिछले तीन-चार दिनों से अपने एक साथी के साथ पार्क में आ रहा था और बच्ची को आइसक्रीम खिलाने का झांसा दे रहा था। सोमवार को उसने बच्ची को जबरन अपने साथ ऑटो में बैठाने की कोशिश की, तो वहां मौजूद लोगों ने विरोध किया। शोर मचने पर आरोपी वहां से भाग गया, लेकिन बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने बच्ची के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और इमरान मंसुरी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उसके साथी की तलाश में भी जुटी है, जो घटना के समय उसके साथ मौजूद था।

Comment List