गलता गेट स्थित श्री गीता गायत्री रघुनाथ मंदिर में अयोध्या राम मंदिर द्वितीय वर्षगांठ महोत्सव धूमधाम से मनाया, जयपुर के राम मंदिरों में भी धूम
श्रद्धालुओं ने प्रभु श्री राम के जयकारे लगाए
अयोध्या राम मंदिर की दूसरी वर्षगांठ पर जयपुर के राम मंदिरों में भव्य आयोजन हुए। चांदपोल, ब्रह्मपुरी और गलता गेट सहित कई मंदिरों में प्रभात फेरी, महाआरती और उत्सव मनाया गया। श्रद्धालुओं ने जयघोष के साथ प्रभु श्रीराम की आराधना की और देश व समाज की सुख-समृद्धि की कामना की।
जयपुर। अयोध्या में राम मंदिर की दूसरी वर्षगांठ पर देश भर में कई आयोजन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जयपुर शहर में भी राम मंदिरों में आयोजनों की धूम मची हुई है। चांदपोल स्थित राम मंदिर, ब्रहम्पुरी के नजदीक स्थित शंकर नगर में प्राचीन राम मंदिर समेत शहर के अन्य मंदिरों में भी आयोजन जारी है। इसी तरह गलता गेट स्थित मंदिर श्री गीता गायत्री रघुनाथ जी में भी अयोध्या राम मंदिर की द्वितीय वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भव्य महोत्सव का आयोजन किया गया है।
मंदिर प्रवक्ता नीतीश चैतन्य चतुर्वेदी ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ पर प्रातःकाल प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी में श्रद्धालु जयघोष करते हुए मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों से गुजरे, जिससे पूरा वातावरण राममय हो गया।
इसके पश्चात मंदिर में घंटे.घड़ियाल की गूंज के बीच रघुनाथ जी की भव्य महा आरती का आयोजन किया गया। आरती के दौरान श्रद्धालुओं ने प्रभु श्री राम के जयकारे लगाए और एक.दूसरे को बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया। महोत्सव के दौरान भक्तों द्वारा बधाई गान और उल्लास के साथ उछाल की गई, जिससे मंदिर परिसर में उत्सव का माहौल बना रहा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने प्रभु श्री राम के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए देश, समाज और परिवार की सुख.समृद्धि की कामना की।

Comment List