मारवाड़ी उद्यमिता के गुणों से युक्त मानव समुदाय, अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में दिया योगदान : बागडे
राष्ट्र के उद्योगों में अपना स्थान बनाया है
मारवाड़ी उद्यमियों की चर्चा करते हुए महाराष्ट्र और पूरे देश में उनके महान योगदान को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि कठिन संघर्ष से तप कर मारवाड़ियों ने राष्ट्र के उद्योगों में अपना स्थान बनाया है।
जयपुर। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि मारवाड़ी उद्यमिता के गुणों से युक्त मानव समुदाय है। जहां-जहां मारवाड़ी गए हैं। उन्होंने वहां की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में योगदान दिया है। बागडे जालना में मारवाड़ी मंच की ओर से आयोजित पधारो म्हारा देश कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जहां-जहां बैलगाड़ी पहंची, वहां-वहां मारवाड़ी भी पहुंचे और वहां के विकास में अपना योगदान दिया है। राज्यपाल ने जालना के मारवाड़ी उद्यमियों की चर्चा करते हुए महाराष्ट्र और पूरे देश में उनके महान योगदान को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि कठिन संघर्ष से तप कर मारवाड़ियों ने राष्ट्र के उद्योगों में अपना स्थान बनाया है।
उन्होंने अर्थव्यवस्था में मारवाड़ियों के योगदान को महती बताते हुए उनके परोपकार के लिए किए कार्यों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। राज्यपाल ने मारवाड़ी समुदाय की ओर से उद्यमिता विकास के जरिए राष्ट्र समृद्धि के किए कार्यों की सराहना की। आरंभ में राज्यपाल का मारवाड़ी मंच की ओर से अभिनंदन किया गया। उन्होंने मारवाड़ी मंच के पदाधिकारियों से संवाद कर राजस्थान में निवेश के लिए भी उन्हें प्रोत्साहित किया।
मानव धर्म सबसे श्रेष्ठ धर्म
राज्यपाल बागडे ने जालना में महाचिंतनी कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मानव धर्म सबसे श्रेष्ठ धर्म है। उन्होंने संत-महात्माओं के जीवन से प्रेरणा लेते हुए समाज के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करने पर जोर दिया। उन्होंने महानुभव पंथ की चर्चा करते हुए जाति, पाति, धर्म भेद से परे मानवता के धर्म को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए समाज के सभी वर्गों को जोड़कर जीवन उत्कर्ष के लिए कार्य करने का आह्वान किया है।
Comment List