पीड़ित को कराया बंधन मुक्त : हनी ट्रेप- मास्टरमाइण्ड निकला रेलवे टैक्निशियन, युवती समेत गिरोह के तीनों सदस्य गिरफ्तार
शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की
निशानदेही पर पहुंची पुलिस ने कमरे का ताला खुलवाने पर अंदर बंधे युवक सुरक्षित मुक्त करवा कर महिला को गिरफ्तार किया।
जयपुर। शिप्रापथ थाना इलाके में पुलिस ने एक युवती समेत तीन को गिरफ्तार किया है। उन्होंने एक युवक को बंधक बनाकर आठ लाख रुपए की फिरौती मांगी और रेप के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। गैंग का मास्टरमाइंड लखनऊ में रेलवे का टेक्नीशियन निकला, जो छुट्टी लेकर इस वारदात को अंजाम देने जयपुर आया था। डीसीपी साउथ राजर्षि राज ने बताया कि शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। परिजनों को आठ लाख रुपए के साथ जगन्नाथपुरी, त्रिवेणी नगर की बताई गई लोकेशन पर भेजा गया। पुलिस ने छापेमारी कर फिरौती लेने आए आरोपितों भरत लाल और रामकेश को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने बंधक युवक के ठिकाने का खुलासा किया। निशानदेही पर पहुंची पुलिस ने कमरे का ताला खुलवाने पर अंदर बंधे युवक सुरक्षित मुक्त करवा कर महिला को गिरफ्तार किया।
ये है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, दौसा के महवा निवासी एक युवक को तीन महीने पहले इस गैंग ने टारगेट किया था। युवती ने फोन कॉल के जरिए युवक से दोस्ती की और भरोसे में लेकर उसे मिलने दुर्गापुरा के शांति नगर स्थित किराए के मकान पर बुलाया। वहां पहले से ही घात लगाए बैठे गिरोह के दो बदमाशों भरत लाल मीना (38)और रामकेश मीणा (32) दोनों करौली के कुडगांव के रहने वालों ने उसे पकड़ लिया और बंधक बना लिया। आरोपियों ने युवक को करीब 20 घंटे तक बंधक बनाकर रखा और उसके साथ मारपीट की। इसके बाद रविवार तीन अगस्त को शाम करीब साढे चार बजे युवक के भाई के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहाकि उसके भाई ने रेप किया है। उसे बचाना चाहते हो तो 8 लाख रुपये लेकर बताई जगह पर आ जाओ, नहीं तो वे उसे मार देंगें या रेप केस में फसा देंगें।

Comment List