सतर्क रहें, बहकावे में नहीं आएं : बदमाश पर्दे के पीछे और नाबालिगों को झोंका अपराध की दुनिया में

पुलिस की अपील बदमाशों को नहीं करें लाइक और शेयर, सोशल मीडिया पर हथियार डालकर खुद को गैंगस्टर बताने में जुटे

सतर्क रहें, बहकावे में नहीं आएं : बदमाश पर्दे के पीछे और नाबालिगों को झोंका अपराध की दुनिया में

फायरिंग के मामले में गिरफ्तार नाबालिग दूसरी टीम को लीड कर रहा था। वह पहले फायरिंग के मामले में बीकानेर के बाल सुधार गृह में था, जहां रितिक बॉक्सर गैंग के दूसरे बाल अपचारी से इसका सम्पर्क हुआ तो उसने वारदात करने के लिए तैयार कर लिया।

ब्यूरो/नवज्योति, जयुपर। जवाहर सर्किल थाना इलाका स्थित जी-क्लब पर फायरिंग करने के आरोप में पकड़े गए शूटर मात्र मोहरा थे, जिन्हें रुपयों और प्रभाव का लालच दिखाकर अपराध करने के लिए तैयार किया गया था। केवल 10वीं पास छात्र को एक बदमाश बना दिया। पुलिस जांच में इसके अलावा भी अहम खुलासे हुए हैं। फायरिंग करने वाली एक टीम को प्रदीप निवासी उत्तर प्रदेश लीड कर रहा था। इसने दिसम्बर माह में रितिक बॉक्सर के नाम वाले अकाउंट से अपलोड की गई पोस्ट को लायक किया था। इस युवक के पोस्ट को लायक करने के बाद उसी आईडी से बॉक्सर गैंग ने प्रदीप से सम्पर्क करना शुरू किया और मैसेज के जरिए हालचाल पूछने लगे। प्रदीप ने गैंग को बताया कि वह स्नातक है। 

सट्टे में हारे 30 लाख रुपए बने कमजोरी
प्रदीप ने रितिक गैंग को बताया कि वह सट्टे में रुपए हार गया है, जिससे उस पर 30 लाख रुपए का कर्जा हो गया है। इससे परेशान प्रदीप को रुपए देने का लालच दिया और उससे पूछा कि वह किसी का मर्डर कर सकता है क्या? उसने जब मना किया तो बदमाशों ने उसेकिसी को डराने के लिए फायरिंग करने की बात कही। इस पर प्रदीप तैयार हो गया। गैंग ने कुछ दिन पहले उसे पंजाब भेज दिया, जहां चंडीगढ़ के पास रोड किनारे एक पेड़ के पास बैग में हथियार एवं खर्चे के लिए 39 हजार रुपए रखे थे। जिन्हें लेकर वह वापस गांव आ गया। इसके बाद उसने छोटी-मोटी वारदात करने वाले भूपेन्द्र को साथ लिया। 

दूसरी टीम नाबालिग ने की लीड
फायरिंग के मामले में गिरफ्तार नाबालिग दूसरी टीम को लीड कर रहा था। वह पहले फायरिंग के मामले में बीकानेर के बाल सुधार गृह में था, जहां रितिक बॉक्सर गैंग के दूसरे बाल अपचारी से इसका सम्पर्क हुआ तो उसने वारदात करने के लिए तैयार कर लिया। ज्यादा रुपए के लालच में वह तुरंत तैयार हो गया। 25 जनवरी को वह जैसे ही जमानत पर बाहर आया तो उसने अपने पुराने दोस्त ऋषभ को साथ लिया और बाइक से जयपुर रवाना हो गए। ये दोनों ही 10वीं तक पढे हैं। 

25 लाख रुपए नहीं दिए तो छलनी कर देंगे
फायरिंग के आरोपी प्रदीप शुक्ला ने अक्टूबर माह में ग्वालियर में एक व्यापारी को वॉयस कॉल भेजकर 25 लाख रुपए मांगे थे। उसमें खुद को लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताकर चार दिन पहले जो फायरिंग हुई थी उसकी जिम्मेदारी लेते हुए कहा था कि अब यदि 25 लाख रुपए नहीं दिए तो घर पर इतनी गोलियां बरसाई जाएंगी कि छलनी हो जाएगा। इस संबंध में हजारी थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। 

बदमाशों की कोई पोस्ट लाइक नहीं करें
कमिश्नरेट की सीएसटी में तैनात आरपीएस खलील अहमद ने बताया कि लोगों के बीच अपना डर और रुतबा बढ़ाने के लिए कई बदमाश खुद सामने नहीं आते हैं और नाबालिग एवं छात्रों को प्रलोभन देकर अपराध करवाते हैं। ये सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करते हैं। इन फोटो को ना तो लाइक करें और ना ही शेयर करें। पुलिस टीम ऐसे लोगों को चिन्हित कर रही है जो इन बदमाशों को लाइक और शेयर करते हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

मंदिर में शाकाहारी मगरमच्छ : ना मांस खाता, ना मछली, केवल प्रसाद ही ग्रहण करता, श्रद्धालुओं को नहीं पहुंचाता नुकसान मंदिर में शाकाहारी मगरमच्छ : ना मांस खाता, ना मछली, केवल प्रसाद ही ग्रहण करता, श्रद्धालुओं को नहीं पहुंचाता नुकसान
केरल में कासरगोड़ जिले में स्थित अनंतपद्मनाभ स्वामी मंदिर न केवल अपनी भव्य वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि यहां...
ऑटो चालक ने गर्भवती पत्नी, चाची को उतारा मौत के घाट, फिर की आत्महत्या
बढ़ते वाहन, घटती रफ्तार ट्रैफिक का संकट
रविवार और अन्य सवैतनिक अवकाश को भी सेवा अवधि में किया जाए शामिल : हाईकोर्ट
34 वीं सब जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिपः राजस्थान बालिका कबड्डी टीम ने जीता स्वर्ण पदक 
47वीं जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता : राजस्थान ने जीता कांस्य पदक
संजय राउत का दावा : महाराष्ट्र से होगा मोदी का अगला उत्तराधिकारी, फडणवीस ने किया इनकार