दुर्गा पूजा में एकजुट होगा बंगाली समुदाय
मां दुर्गा का आगमन पालकी पर हो रहा है
यह राजस्थान में बंगाली संस्कृति और समुदाय को एकजुट करने का एक माध्यम भी है। मां दुर्गा का आगमन पालकी पर हो रहा है।
जयपुर। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रोबासी बेंगाली कल्चरल सोसायटी की ओर से दुर्गा पूजा जयपुर के जय क्लब में आयोजित होगी। दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं। इस साल प्रोबासी बेंगाली कल्चरल सोसाइटी (पीबीसीएस) के तत्वावधान में इस पूजा का 30वां वार्षिक आयोजन होगा। इस अवसर पर सोसाइटी के मानद अध्यक्ष डॉ. एसके सरकार ने कहा कि यह पूजा ना केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह राजस्थान में बंगाली संस्कृति और समुदाय को एकजुट करने का एक माध्यम भी है। मां दुर्गा का आगमन पालकी पर हो रहा है।
सरकार ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष की पूजा विशेष होगी। इसमें परंपरागत पूजा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिनमें स्थानीय और बाहरी कलाकार भाग लेंगे। उन्होंने जयपुरवासियों को इस पूजा में शामिल होने और इसे सफल बनाने का आह्वान किया है।
Comment List