सेंट जेवियर्स कॉलेज में एमबीए, एमसीए विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित, विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं
आकर्षक रैम्प वॉक ने माहौल को जीवंत बना दिया
सेंट जेवियर्स कॉलेज के एमबीए और एमसीए के वर्ष 2023-2025 बैच के विद्यार्थियों को भावपूर्ण विदाई दी गई।
जयपुर। सेंट जेवियर्स कॉलेज के (जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड इनफोरमेशनस) ने एमबीए और एमसीए के वर्ष 2023-2025 बैच के विद्यार्थियों को भावपूर्ण विदाई दी गई। इस अवसर पर नवनिर्मित सभागार का उद्घाटन रेव. फादर डॉ. आरोक्या स्वामी एसजे, रेव. फादर डॉ. नेल्सन डीसिल्वा एसजे, रेव. फादर डॉ.अब्राहम अमल राज एसजे, रेव. फादर डॉ.अमलदास एसजे और निदेशक डॉ मधु शर्मा द्वारा किया। उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। विदाई समारोह में विद्यार्थियों ने नृत्य और संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किए और आकर्षक रैम्प वॉक ने माहौल को जीवंत बना दिया।
बेस्ट ड्रेस्ड अवार्ड एमबीए से ऋतिक सैनी और यशिका नरुका, एमसीए से क्षितिज रूप राय और वेदिका शर्मा को प्रदान किए गए। स्टूडेंट काउंसिल ने पूरे कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी स्नातक विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए, जो उनके कॉलेज जीवन की यादों को संजोकर रखने का एक प्रतीक बने।

Comment List