भजनलाल शर्मा ने की जनसुनवाई : आमजन की सुनी पीड़ा, अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश
किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब सहन नहीं किया जाएगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसुनवाई जनता से सीधे जुड़ाव का महत्वपूर्ण माध्यम है और यह सरकार की संवेदनशीलता और जवाबदेही का प्रमाण है।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर नियमित जनसुनवाई आयोजित कर आमजन की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों से आत्मीयता से संवाद किया और उनकी बातों को गंभीरता से सुना। मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों, बुजुर्गों, महिलाओं एवं युवाओं से प्राप्त आवेदनों को व्यक्तिगत रूप से लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार आमजन की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब सहन नहीं किया जाएगा।
जनसुनवाई में विभिन्न जिलों से आए लोगों ने व्यक्तिगत, सामाजिक और प्रशासनिक समस्याएं साझा कीं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में प्राप्त समस्याओं और मांगों का प्राथमिकता से समाधान किया जाए तथा इसकी नियमित मॉनिटरिंग भी सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसुनवाई जनता से सीधे जुड़ाव का महत्वपूर्ण माध्यम है और यह सरकार की संवेदनशीलता और जवाबदेही का प्रमाण है। उन्होंने अधिकारियों से संवेदनशील और सक्रिय प्रशासनिक रवैये को अपनाने का आह्वान किया।

Comment List