भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में भजनलाल शर्मा करेंगे रोड शो : विशेष रथ पर होंगे सवार, आम जनता करेगी स्वागत
जनसमर्थन को अधिक मजबूत करने का कार्य करेगा
रोड शो के दौरान अग्रिम पंक्ति में महिला एवं युवा शक्ति विशेष रूप से शामिल रहेगी। क्षेत्र में इस कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों में भारी उत्साह का माहौल है।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल अंता विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन के समर्थन में दोपहर 12 बजे भव्य रोड शो करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा सांसद दुष्यंत सिंह एवं भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन ज़िला अध्यक्ष नरेश सिकरवाल भी विशेष रथ पर सवार रहेंगे।
रोड शो की शुरुआत अंता क्षेत्र के अजीतपुरा बालाजी से होगी, जो सी ए डी चौराहा होते हुए ब्रह्मपुरी बालाजी तिराहा तक आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी संगठन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं। विशेष रथ सजाया गया है तथा रोड शो मार्ग स्वागत द्वार स्थापित किए गए हैं। मार्ग में जगह-जगह आमजन द्वारा पुष्प वर्षा एवं उत्साहपूर्ण स्वागत होगा
रोड शो के दौरान अग्रिम पंक्ति में महिला एवं युवा शक्ति विशेष रूप से शामिल रहेगी। क्षेत्र में इस कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों में भारी उत्साह का माहौल है। भाजपा का यह रोड शो अंता विधानसभा क्षेत्र में जनसमर्थन को और अधिक मजबूत करने का कार्य करेगा।

Comment List