विधानसभा सत्र : सर्वदलीय बैठक में पहुंचे भजनलाल शर्मा, एक-दूसरे का सम्मान करने और सदन में अधिक संख्या में उपस्थित रहने पर बनी सहमति
जयपुर के पिंकसिटी की तर्ज पर गुलाबी रंग का कर दिए जाने सहित अन्य जानकारी दी
राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी को शुरू हो रहा है। इसके चलते विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में विधानसभा में सर्वदलीय बैठक हुई
जयपुर। राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी को शुरू हो रहा है। इसके चलते विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में विधानसभा में सर्वदलीय बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कांग्रेस विधायक दल के मुख्य सचेतक रफिक खान, विधायक डॉ. सुभाष गर्ग, विधायक मनोज कुमार और विधायक थावरचंद मौजूद रहे।
बैठक में सदन की आगमी दिनों में होने वाली बैठकों, सदन में तथ्यों के साथ सभी को मर्यादा, अनुशासन, नियमों, परंपराओं के साथ अपने मुद्दे बताने, एक-दूसरे का सम्मान करने, सदन में होने वाली बैठकों में सभी को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने पर सहमति बनी है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सभी को विधानसभा में आगामी सत्र में किए गए नए नवाचारों, सदन को डिजिटल बनाने के हुए काम, पेपरलेस सत्र बैठकें, विधानसभा को जयपुर के पिंकसिटी की तर्ज पर गुलाबी रंग का कर दिए जाने सहित अन्य जानकारी दी।
Comment List