Rajasthan New CM: भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए सीएम, पहली बार विधायक बनते ही मुख्यमंत्री बने, दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा डिप्टी सीएम

सांगानेर से विधायक है भजनलाल शर्मा

Rajasthan New CM: भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए सीएम, पहली बार विधायक बनते ही मुख्यमंत्री बने, दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा डिप्टी सीएम

दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा डिप्टी सीएम होंगे। प्रेम चंद बैरवा दूदू से विधायक है। वहीं दीया कुमारी विद्याधर नगर से विधायक चुनी गई हैं। वासुदेव देवनानी स्पीकर होंगे।

जयपुर। बीजेपी ने राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम का एलान कर दिया है। भजनलाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे। भजनलाल शर्मा सांगानेर से विधायक है। उन्होंने पुष्पेेंद्र भारद्वाज को 48 हजार वोट से हराया था। 15 दिसंबर को राजस्थान में शपथ समारोह होगा।

भजनलाल पहली बार विधायक का चुनाव लड़े थे और पहली बार जीतते ही वे सीधा मुख्यमंत्री बन गए। भजनलाल शर्मा बीजेपी संगठन में लंबे समय से कार्य कर रहे थे। वह बीजेपी महामंत्री रहे हैं। भजनलाल भरतपुर के अटारी के रहने वाले हैं। वह आरएसएस और एबीवीपी से जुड़े रहे हैं। बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद ये फैसला लिया गया। विधायक दल की बैठक से पहले फोटो सेशन हुआ था।

बैठक के बाद पर्यवेक्षक एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसकी घोषणा करते हुए मीडिया को बताया कि विधायक दल के नेता के चयन के लिए बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भजनलाल शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया। 

भजनलाल शर्मा पार्टी में प्रदेश महामंत्री के रुप में भूमिका निभा रहे थे और हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में उन्हें जयपुर की सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी बनाया और वह पहली बार विधायक बने। वह चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेन्द्र भारद्वाज को 48 हजार से अधिक मतों से हराकर विधायक निर्वाचित हुए।   

विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसे और अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।   

दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा डिप्टी सीएम होंगे। प्रेम चंद बैरवा दूदू से विधायक है। बैरवा ने कांग्रेस प्रत्याशी को 35 हजार से अधिक मतों से हराकर विधायक निर्वाचित हुए। इससे पहले उन्होंने वर्ष 2013 के चुनाव में भी दूदू से विधायक चुने गए। वहीं दीया कुमारी विद्याधर नगर से विधायक चुनी गई हैं। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल को प्रदेश में सर्वाधिक 71 हजार से अधिक मतों से हराकर दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुई। इससे पहले वह वर्ष 2013 से सवाईमाधोपुर से विधानसभा चुनाव लड़कर पहली बार विधायक चुनी गई थी। वह विद्याधरनगर से विधायक चुने जाने से पहले राजसमंद से सासंद थी और उन्होंने विधायक बनने के बाद संसद सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

वासुदेव देवनानी स्पीकर होंगे। वह अजमेर नॉर्थ से विधायक है। देवनानी अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से लगातार पाचंवीं बार विधायक बने और इससे पहले भाजपा की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। देवनानी पार्टी के वरिष्ठ एवं अनुभवी नेता है।

Post Comment

Comment List

Latest News

अलवर टाइगर मैराथन में उत्साह एवं उमंग के साथ दौड़े हजारों एथलीट, केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने किया शुभारंभ अलवर टाइगर मैराथन में उत्साह एवं उमंग के साथ दौड़े हजारों एथलीट, केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने किया शुभारंभ
केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेंद्र यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन फिट इंडिया हिट इंडिया...
भारतीयों के निर्वासन पर बोले खट्टर : अमेरिका ने पहले भी लोगों को किया है निर्वासित, इस बार का तरीका ठीक नहीं
लेबनान में इजरायल ने किया ड्रोन हमला : सेना ने सीमा क्षेत्र में चलाया विस्फोट अभियान, 6 लोगों की मौत 
पिकअप और मोटरसाइकिल में भिडंत, एक युवक की मौत, 2 घायल
बंगलादेश में हिंसा एवं मंदिरों में तोड़फोड़ पर भारत सरकार मौन, वैश्विक मंच पर अभी तक नहीं दिया कोई बयान : गहलोत
पंजाब में पुलिस ने बिछाया जाल : 10 अवैध देसी पिस्तौल के साथ नाबालिग गिरफ्तार, धंधे में लंबे समय से है लिप्त 
विकास में सभी की हो समान रूप से भागीदारी, हरिभाऊ बागडे ने किया आह्वान