सरकार द्वारा बजट में की गई घोषणाए धरातल के ऊपर नहीं उतरती- रामलाल शर्मा
10,000 विकास पथ बनाने का दावा, बने महज 172 विकास पथ
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान की सरकार बजट के अंदर थोथी घोषणाएं करती है और वो घोषणाए कभी भी धरातल के ऊपर नहीं उतरती है। अभी विधानसभा में भी एक प्रश्न मैंने इस बात का पूछा कि आपने 2019 के अंदर घोषणा की थी कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में विकास पथ बनाने का काम करेंगे और राजस्थान के अंदर 10,000 विकास पथ बनाएंगे। अभी विधानसभा में उत्तर जो मिला है वह उत्तर सरकार ने दिया है कि सिर्फ 172 विकास पथ बनाने का काम ही किया है। और चौमू विधानसभा क्षेत्र के अंदर सिर्फ एक कालाडेरा में विकास पथ बनाया है। बाकी अभी भी 38 ग्राम पंचायत ऐसी हैं जो विकास पथ से महरूम है। सरकार घोषणाए चाहे कितनी भी करें, लेकिन वाहवाही जरूर लूटती है लेकिन धरातल के ऊपर उन्हें योजनाओं की क्रियान्वित कभी नहीं हो पाती।
Related Posts
Post Comment
Latest News
15 Dec 2025 10:33:07
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को मोतीदुगरी गणेश मंदिर पहुंचे। मुख्यमंत्री...

Comment List