कानोता पुलिस को बड़ी कामयाबी, हिस्ट्रीशीटर वाहन चोर गिरफ्तार
चोरी का सामान जब्त
कानोता पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर राजेन्द्र मीना को गिरफ्तार कर चोरी की लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद की। आरोपी के खिलाफ पूर्व में 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
जयपुर। कानोता थाना पुलिस ने शनिवार को वाहन चोर राजेन्द्र मीना (32) निवासी सेवापुरा खो-घाटी कानोता को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लकड़ियों से भरी ट्रेक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। आरोपी कानोता थाना का हिस्ट्रीशीटर है और उसके विरुद्ध 14 प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस उपायुक्त पूर्व संजीव नैन ने बताया कि दो जनवरी 2026 को परिवादी राजू लाल मीना ने रिपोर्ट दी कि 1 जनवरी की रात को उसने लकड़ियों से भरे हुए ट्रेक्टर-ट्रॉली को अपने परिचित नरसी मीना निवासी मीनों का बाढ़ नायला के घर के बाहर खड़ा करके आया था, सुबह जाकर देखा तो ट्रेक्टर-ट्रॉली वहीं नहीं मिले। पुलिस ने वारदातस्थल के पास सीसीटीवी कैमरे चैक किए तथा लकड़ी का काम करने वाले आरा मशीन वालों से पूछताछ की गई।

Comment List