बस की टक्कर से बाइक सवार पत्नी घायल, पति की मौत, एम्बुलेंस की मदद से घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया
पति को गम्भीर चौंटें आई
पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है तो पुलिस ने बस को पकड़ लिया है।
जयपुर। लालकोठी थाना इलाके में बाइक सवार दम्पति को पीछे चल रही बस ने टक्कर मार दी। जिससे घायल हुए दम्पति को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां रविवार सुबह करीब पौने दस बजे पति की इलाज के दौरान मौत हो गई। दुर्घटना थाना पूर्व के हैड कांस्टेबल हरिराम ने बताया कि शनिवार शाम करीब सवा पांच बजे युवक रामजीलाल (39) मलवास नांगलराजावतान, दौसा अपनी पत्नी प्रेम देवी (35) के साथ अजमेरी गेट की ओर से बाइक पर आ रहा था। पीछे से आ रही बस ने बाइक को टक्कर मार दी।
जिससे उछल कर दोनों सड़क पर जा गिरे और पति को गम्भीर चौंटें आई। इसके बाद एम्बुलेंस की मदद से घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां रामजीलाल ने इलाज के दौरान रविवार को दम तोड़ दिया। जयपुरिया अस्पताल में पास्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पत्नी का अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है तो पुलिस ने बस को पकड़ लिया है।

Comment List