कल परकोटा गणेश मंदिर में सजेगी नौका विहार झांकी
प्रथम पूज्य को लगाया जाएगा शीतल फलों का भोग
गायक कलाकार प्रथम पूज्य का भजनों के माध्यम से गुणगान करेंगे।
जयपुर। नौतपा के चलते गर्मी अपनी चरम सीमा पर है गर्मी से अछूते देवी देवता भी नहीं है। गर्मी से निजात दिलाने के लिए मंदिरों में संत महंत मंदिरों में ठाकुरजी को गर्मी से बचाने शीतलता प्रदान करने के लिए नाना प्रकार के जतन कर रहे है। इसी कड़ी में चांदपोल के परकोटा गणेश मंदिर में बुधवार को महंत राहुल शर्मा की मौजूदगी में प्रथम पूज्य की नौका विहार जलविहार झांकी सजाई जाएगी। इस अवसर पर मंदिर परिसर को मोगरे के फूलों से सजाया जाएगा। भगवान गणेश के फूल बंगले में विराजमान होंगे।
युवाचार्य अमित शर्मा ने बताया कि इससे पहले सुबह गणेश जी महाराज का ऋतु फलों के रस से अभिषेक कराया जाएगा। नवीन चोला धारण कराकर नवीन पोशाक धारण कराई जाएगी। भगवान को ठंडी तासीर वाले फल बिल आम अनार मतिरा खरबूजे कुल्फी का भोग लगाया जाएगा। इस अवसर पर भजन संध्या आयोजित की जाएगी। गायक कलाकार प्रथम पूज्य का भजनों के माध्यम से गुणगान करेंगे।

Comment List