निकाय-पंचायत चुनाव : 2028 के पहले पड़ाव की तरह तैयारी कर रही कांग्रेस, बड़े नेताओं को सौंपी जाएगी कमान

भाजपा सरकार को इन चुनावों में पटखनी दी जा सके

निकाय-पंचायत चुनाव : 2028 के पहले पड़ाव की तरह तैयारी कर रही कांग्रेस, बड़े नेताओं को सौंपी जाएगी कमान

अगले महीने अहम बैठकों में रणनीति फाइनल होगी, जिसमें वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को क्षेत्रवार कमान सौंपी जा सकती है।

जयपुर। हाल ही में पंचायत उपचुनावों में भाजपा से बड़े अंतर से मात खा चुकी कांग्रेस ने राजस्थान में आगामी निकाय-पंचायत चुनावों की तैयारी के लिए अभी से कमर कस ली है। आगामी 2028 विधानसभा चुनाव की तैयारी से पहले इन चुनावों को पहला पड़ाव मानते हुए अभी से माइक्रो मैनेजमेंट करने की तैयारी की जा रही है। अगले महीने अहम बैठकों में रणनीति फाइनल होगी, जिसमें वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को क्षेत्रवार कमान सौंपी जा सकती है।

पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इन चुनावों की तैयारी के लिए प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा से हाल ही में दिल्ली में विस्तार से चर्चा की थी। डोटासरा के लिए भी अपने कार्यकाल में ये चुनाव किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है। क्योंकि इन चुनावों से आगामी विधानसभा चुनावों का राजनीतिक नैरेटिव भी सेट होगा। प्रभारी रंधावा ने भी वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी के अलावा तीनों सह प्रभारियों को फील्ड विजिट कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। अगले महीने से बैठकों के साथ ही सभी जिलों में प्रभारी और पर्यवेक्षकों की तैनाती कर धरातल की रिपोर्ट और मुद्दे सामने लाए जाएंगे, ताकि भाजपा सरकार को इन चुनावों में पटखनी दी जा सके। 

दिल्ली जाएगी रिपोर्ट, मंजूरी मिलने पर फाइनल होगी रणनीति
प्रदेश प्रभारी रंधावा ने डोटासरा और जूली से चर्चा के बाद यह निर्णय लिया है कि राजस्थान के तीनों सहप्रभारियों को भी अगले महीने अपने प्रभार क्षेत्रों में फील्ड विजिट कर नेताओं-कार्यकर्ताओं से बातचीत करके रिपोर्ट तैयार करनी होगी। पर्यवेक्षकों, प्रभारियों और सहप्रभारियों की रिपोर्ट्स रंधावा के माध्यम से आलाकमान तक जाएंगी और राजस्थान के वरिष्ठ नेताओं में पूर्व सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली आदि से चर्चा कर चुनावी रोडमैप तैयार किया जाएगा।

वरिष्ठ नेताओं को मिलेगी जिम्मेदारी
आगामी महीने में जयपुर में आयोजित बैठकों में निकाय-पंचायत चुनावों के लिए प्रभारी और पर्यवेक्षकों के लिए नेताओं के नाम तय किए जाएंगे। सभी वरिष्ठ नेताओं से राय मशविरा करने के बाद नामों पर अंतिम मुहर लगाकर आलाकमान से मंजूरी ली जाएगी। चुनाव जीतने की मजबूत रणनीति के तहत जिताऊ प्रत्याशियों और जिताऊ मुद्दों के चयन के लिए पर्यवेक्षकों और प्रभारियों में पूर्व मंत्रियों, विधायक और संगठन के अनुभवी चेहरों को प्राथमिकता दी जा सकती है। पार्टी के अंदर धड़ेबाजी को साधते हुए यह काम कराने की जिम्मेदारी डोटासरा संभालेंगे। 

Read More जयपुर एयरपोर्ट पर क्रू की भारी कमी : इंडिगो एयरलाइन की 7 फ्लाइट्स रद्द, यात्रियों को करना पड़ा घंटों इंतजार

स्थानीय स्तर पर भाजपा के खिलाफ बनेगी जवाबी रणनीति

Read More यूरोप व सेंट्रल एशिया से 10 हजार किमी का सफर कर कोटा पहुंचे विदेशी परिंदे, पक्षियों की चहचहाट से गुलजार हो रहे वेटलैंड

निकाय-पंचायत चुनाव में भाजपा से ज्यादा सीटें जीतना कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती है,क्योंकि विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा सरकार के खिलाफ माहौल बनाने और इसे विधानसभा चुनाव में भुनाने का कांग्रेस के पास बड़ा मौका है। इस मौके को हासिल करने के लिए कांग्रेस को सबसे पहले स्थानीय स्तर पर संगठन को मजबूत करना होगा। संगठन में जान फूंकने के लिए पार्टी में भीतरघात और गुटबाजी पर भी नियंत्रण रखना जरूरी होगा। चुनावों से पहले बूथ से लेकर जिला स्तर तक संगठन को सक्रिय और आक्रामक बनाना होगा, ताकि स्थानीय स्तर पर भाजपा नेताओं के बयानों पर तंज कसते हुए आक्रामक बयानों के जरिए जवाबी रणनीति सफल हो सके। रणनीति में शहरी क्षेत्रों में भाजपा के शहरी सरकारों के मॉडल पर सवाल उठाने होंगे तो ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली, पानी, सड़क, खाद-बीज, रोजगार जैसे मुद्दों पर सरकार के मॉडल को फेल साबित करना होगा। 

Read More स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप : ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर चयनित हुए 4 कनिष्ठ लिपिक गिरफ्तार, स्पेन से मंगवाया था 90 हजार का जासूसी कैमरा

 

Tags: election

Post Comment

Comment List

Latest News

एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
यूपी में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने...
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग
रघु सिन्हा आईटीएफ मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न, रियाज और विभा ने जीते तिहरे खिताब
दिल्ली-NCR में 40 उड़ानें रद्द, 4 डायवर्ट, AQI 466 तक पहुंचा
उर्स की तैयारियां तेज : जगमगाया दरगाह परिसर पुनर्निमित सबीली गेट से आवाजाही शुरू, उर्स का झंडा 17 को चढ़ेगा
जानें राज काज में क्या है खास 
आखिर क्यों अजित पवार ने फिर बनाई आरएसएस से दूरी? सामने आई चौकाने वाली वजह