शकूरबस्ती-बठिंडा रेलखंड पर ब्रिज आरसीसी स्लेब लॉन्चिंग कार्य : उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित रेलसेवाए आंशिक रद्द व रेगूलेट
दिल्ली-रोहतक स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द
इसी प्रकार डिब्रूगढ- लालगढ रेलसेवा 17 नवम्बर को डिब्रूगढ से प्रस्थान कर शकूरबस्ती-घेवरा स्टेशनों के बीच 50 मिनट रेगुलेट रहेगी।
जयपुर। मानसून अवधि को देखते हुए उत्तर रेलवे के शकूरबस्ती-बठिंडा रेलखंड के बहादुरगढ-असौदा स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या-62 पर आरसीसी स्लेब लॉन्चिंग कार्य के लिए ब्लॉक 27 अगस्त के स्थान पर 19 नवम्बर को लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित रेलसेवाए आंशिक रद्द व रेगूलेट रहेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार बठिंडा-दिल्ली रेलसेवा 19 नवम्बर को रोहतक-दिल्ली स्टेशनों के मध्य, दिल्ली- श्रीगंगानगर रेलसेवा 19 नवम्बर को दिल्ली-रोहतक स्टेशनों के मध्य, श्रीगंगानगर-दिल्ली रेलसेवा 19 नवम्बर को रोहतक-दिल्ली स्टेशनों के मध्य, दिल्ली- बठिंडा रेलसेवा 19 नवम्बर को दिल्ली-रोहतक स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। इसी प्रकार डिब्रूगढ- लालगढ रेलसेवा 17 नवम्बर को डिब्रूगढ से प्रस्थान कर शकूरबस्ती-घेवरा स्टेशनों के बीच 50 मिनट रेगुलेट रहेगी।

Comment List