हीरापुरा बस अड्डे से शुरू हुआ बसों का संचालन, शहर की यातायात व्यवस्था को बड़ी राहत
व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए बस अड्डे पर 30 होमगार्ड तैनात
जयपुर शहरवासियों के लिए शुक्रवार से अजमेर रोड स्थित हीरापुरा में विकसित नए बस अड्डे से बसों का संचालन शुरू हो गया। राजस्थान राज्य बस टर्मिनल विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार किए गए इस बस अड्डे से अब रोडवेज और निजी बसें संचालित की जा रही हैं, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद।
जयपुर। जयपुर शहरवासियों के लिए शुक्रवार से अजमेर रोड स्थित हीरापुरा में विकसित नए बस अड्डे से बसों का संचालन शुरू हो गया है। राजस्थान राज्य बस टर्मिनल विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार किए गए इस बस अड्डे से अब रोडवेज और निजी बसें संचालित की जा रही हैं, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। शुक्रवार सुबह एक निजी बस संचालक द्वारा बस अड्डे के संचालन का विरोध किया गया, जिस पर परिवहन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बस को जब्त कर लिया। टर्मिनल प्रभारी राकेश राय ने बताया कि हीरापुरा बस अड्डे से अजमेर रूट की 133 रोडवेज बसें और हीरापुरा से खाटूश्यामजी के लिए 76 निजी स्टेज कैरिज बसों का संचालन किया जा रहा है। व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए बस अड्डे पर 30 होमगार्ड तैनात किए गए हैं।
इसके अलावा संचालन और प्रबंधन के लिए रोडवेज प्रशासन ने करीब डेढ़ दर्जन अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है, ताकि यात्रियों को सुरक्षित और व्यवस्थित सेवाएं मिल सकें। बस अड्डे में प्रवेश करने वाली प्रत्येक बस से 50 रुपये एंट्री फीस और 200 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से पार्किंग शुल्क निर्धारित किया गया है। जेडीए द्वारा यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। वहीं परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने 200 फीट बाइपास चौराहे को नो पार्किंग जोन घोषित कर वहां ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की है। शुक्रवार को जयपुर आरटीओ प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत ने मौके का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।

Comment List