रोडवेज बंद किए गए रूट्स पर वापस शुरू करेगा बसें : बेडे़ में शामिल 288 नई बसें, डिपो को आवंटित
करीब 400 बसें ऑफ रूट किया गया है
रोडवेज चेयरमैन शुभ्रा सिंह और एमडी पुरुषोत्तम शर्मा ने सभी मुख्य प्रबंधकों को इन बसों के लिए रूट्स निर्धारित करने के निर्देश दिए है।
जयपुर। राजस्थान रोडवेज प्रशासन बसों की कमी के चलते बंद किए गए रूट्स पर वापस बसों का संचालन करेगा। रोडवेज बेड़े में शामिल 288 नई बसों को डिपो को आवंटित की गई है। अब डिपो स्तर पर बसों का रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार रोडवेज के पास करीब 2800 बसें खुद की और करीब 800 अनुबंधित बसें है। इनमें से करीब 400 बसें ऑफ रूट किया गया है। अब बेड़े में शामिल 288 एक्सप्रेस बसों को डिपो को आवंटित किया गया है। जिससे कई रूट्स पर बंद की गई बसें फिर से शुरू की जाएगी।
मुख्य प्रबंधक बना रहे सूची
रोडवेज चेयरमैन शुभ्रा सिंह और एमडी पुरुषोत्तम शर्मा ने सभी मुख्य प्रबंधकों को इन बसों के लिए रूट्स निर्धारित करने के निर्देश दिए है। इसके बाद इन बसों का संचालन किया जाएगा। वहीं जिस रूट्स पर यात्रीभार कम है, वहां बसें बंद भी की जा सकती हैं।

Comment List