कैबिनेट मंत्री जमीन कब्जाने की कोशिश कर रहे, सीएम कार्रवाई करें: रामलाल
रामलाल बोले- विधायकों और मंत्रियों को सरकार ने खुली छूट दे रखी है
रामलाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी गांधीवादी सोच का परिचय देते हुए उन पर सख्त कार्रवाई करें।
जयपुर। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और चौमूं विधायक रामलाल शर्मा ने राजस्थान सरकार के एक कैबिनेट मंत्री का नाम लिए बगैर आरोप लगाए हैं कि वह जमीनों पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी गांधीवादी सोच का परिचय देते हुए उन पर सख्त कार्रवाई करें। रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा है कि सरकार में सत्ता को बचाने के लिए विधायकों और मंत्रियों को सरकार ने खुली छूट दे रखी है। अभी पिछले दिनों उनकी विधानसभा क्षेत्र में अफ्रीका से आकर अस्पताल खोल रहे एक डॉक्टर की जमीन पर कब्जा करने कुछ लोग पहुंच गए थे। जिन्होंने खुद के पीछे एक कैबिनेट मंत्री के होने का हवाला दिया था। हालांकि प्रयास करने पर पुलिस ने कब्जे की कार्रवाई नाकाम करा दी, लेकिन यह एक गंभीर विषय है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस तरह की लूट पर कैबिनेट मंत्री पर कार्रवाई करें।

Comment List