कैफे संचालक की सब इंस्पेक्टर से विवाद में खुली पगड़ी, लोगों को एतराज
मारपीट करने को लेकर एसअआई फूलचंद से झगड़ा हो गया
बलजीत सिंह ने शराब बेचने से इनकार करते हुए बिना सबूत के आरोप लगाने और मारपीट करने को लेकर एसअआई फूलचंद से झगड़ा हो गया। दोनों आपस में गुत्थम-गुत्था हो गए। सरदार बलजीत सिंह की पगड़ी खुल गई।
जयपुर। बजाज नगर थाना इलाके के गोपालपुरा बाइपास पर शराब की सूचना पर बिना वर्दी के गए सब इंस्पेक्टर और कैफे संचालक में आपस में मारपीट हो गई। घटना के बाद कैफे के बाहर काफी लोग एकत्रित हो गए। पुलिस के अनुसार गोपालपुरा बाइपास पर एक कैफे है। रात करीब दस बजे कैफे में सब इंस्पेक्टर फूलचंद सादा वर्दी में अपनी टीम के साथ शराब बेचने की सूचना पर पहुंचे। कैफे में काम करने वाले आकाश मेहता से विवाद के बाद सब इंस्पेक्टर ने उसे दो थप्पड़ मार दिए। इससे आकाश मेहता के दोस्त बलजीत सिंह ने एतराज उठाया।
बलजीत सिंह ने शराब बेचने से इनकार करते हुए बिना सबूत के आरोप लगाने और मारपीट करने को लेकर एसअआई फूलचंद से झगड़ा हो गया। दोनों आपस में गुत्थम-गुत्था हो गए। सरदार बलजीत सिंह की पगड़ी खुल गई तो आसपास के लोग बड़ी तादाद में पहुंच गए। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। बलजीत सिंह का कहाना था कि उन्होंने बिना सबूत मारा है। घटना की सूचना पर बजाज नगर थाना पुलिस पहुंची। बलजीत सिंह ने एसआई फूलचंद पर अभद्रता करने का आरोप लगाया। वहीं एसआई फूलचंद ने भी बलजीत सिंह सहित अन्य लोगों पर शराब बेचने एवं मारपीट का आरोप लगाया है। एसीपी आदित्य पूनिया देर रात तक दोनों पक्षों में समझाने में लगे थे।
Comment List